चुनाव प्रचार के दौरान चोरी हो गया मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट, अपील के बाद भी नहीं मिला
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मंगलवार को झारखंड में रैली थी और इस दौरान उनका वॉलेट चोरी हो गया। इतना ही नहीं अपील भी की गई थी कि जिसके पास भी हो वो वापस कर दे, लेकिन किसी ने नहीं दिया।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है। राज्य में दो फेज में वोट डाले जाएंगे। मंगलवार को यहां एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनका वॉलेट किसी ने चुरा लिया। मिथुन बीजेपी के लिए धनबाद में रैली कर रहे थे, जब उनके साथ चोरी की यह घटना हुई।
वॉलेट वापस मांगने की अपील
इस रैली का वीडियो सामने आया है, जहां पर बीजेपी के कुछ नेता माइक से अपील कर रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट जिसे भी मिले, वापस कर दे। एक बीजेपी नेता ने अपील करते हुए कहा, 'जिसने भी वॉलेट चोरी किया है, वो मिथुन दा को उसे वापस कर दे।'' बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती एक्टर होने के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं और पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत तमाम चुनावों में जमकर प्रचार करते हुए भी दिखाई देते रहे हैं।
काफी भीड़ थी
हालांकि, लगातार वॉलेट लौटाने की अपील किए जाने के बाद भी मिथुन का पर्स किसी ने नहीं लौटाया। इसके बाद वह वापस भी चले गए। मिथुन ने निरसा विधानसभा में बीजेपी कैंडिडेट अपर्णा सेन गुप्ता के लिए रोड शो भी किया, जहां पर भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोग एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। लोग मिथुन की एक फोटो अपने मोबाइल में उतार लेना चाहते थे।
क्या बोले थे मिथुन
मिथुन ने धनबाद में मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि परिवर्तन जरूरी है और इसी से हम सबका फायदा होगा। झारखंड में प्रगति और तेजी से होगी। मुझे नेता नहीं बनना, मैं अभिनेता हूं, लेकिन कभी-कभी मुझे केंद्र सरकार से काम दिया जाता है तो उसमें इन्वॉल्व होता हूं, इसके बाद ही मैं कुछ बोलता हूं। मैं चाहूंगा कि मेरी पार्टी जीते। रांची पहुंचने के लिए दो घंटे की फ्लाइट है और उससे एक घंटे पहले पहुंचना पड़ता है। इतनी तकलीफ मैं झारखंड के लिए उठा रहा हूं, ताकि राज्य के लोगों का भला हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।