Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMirzapur Actress Shriya Pilgaonkar Dismiss Fake News Of Her Adopted Child By Nadia Ke Paar Actor Sachin And Supriya

क्या सचिन पिलगांवकर ने बेटी श्रिया को लिया गोद? 'मिर्जापुर' एक्ट्रेस ने बताया सच, कहा- 'मैं गोद ली हुई संतान...'

  • सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर ने हाल ही में खुद के गोद लिए जाने वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद के गोद लिए जाने वाली खबर का सच बताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' एक्टर सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर को प्राइम वीडियो सीरीज 'मिर्जापुर' से एक खास पहचान मिली है। 'मिर्जापुर' में श्रिया ने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। इसके अलावा श्रिया इन इन दिनों ZEE5 की लोकप्रिय वेब सीरीज 'द ब्रोकन-2' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इसमें श्रिया पत्रकार राधा भार्गव का किरदार अदा कर रही हैं। 

'द ब्रोकन-2' सीरीज के साथ श्रिया जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रही है।इसके अलावा श्रिया इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि श्रिया सचिन और सुप्रिया अपनी बेटी नहीं हैं, बल्कि वो एक अडॉप्टेड चाइल्ड हैं। ऐसे में अब खुद श्रिया ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है।

श्रिया ने बताया गोद लिए जाने का सच

सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए खुद के गोद लिए जाने वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। श्रिया ने बताया कि उन्होंने अचानक ही एक 'रैंडम आर्टिकल' देखा है, जिसमें दावा किया गया है कि वह एक गोद ली हुई बच्ची हैं। श्रिया ने कहा, ‘नहीं, मुझे गोद नहीं लिया गया है। ऐसी खबरें अचानक चल रही थीं कि मेरे माता-पिता ने मुझे गोद ले लिया है और ये सब बिल्कुल झूठ है। ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे मुझको सही साबित करने की आवश्यकता हो, क्योंकि मैं अपनी बात को सही साबित करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिखाने जा रहा हूं। लेकिन हां, यह बिल्कुल एंटरटेनिंग था, क्योंकि यह सच नहीं है, लेकिन ये वाकई में बहुत ही मजाकिया लगा मुझे। इसके अलावा मेरे बारे में कोई स्कैंडल नहीं किया गया है।’

श्रिया पिलगांवकर का वर्कफ्रंट

श्रिया पिलगांवकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जयदीप अहलावत संग ZEE5 की लोकप्रिय वेब सीरीज 'ब्रोकन न्यूज 2' में नजर आने वाली हैं। बता दें कि मराठी और फ्रेंच फिल्म में काम करने के बाद श्रिया ने साल 2016 में शाहरुख खान की 'फैन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वह 2018 में 'मिर्जापुर' में स्वीटी के रोल में नजर आ चुकी हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें