Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmika singh talks about 50 lakh diamond ring he gifted to shahrukh khan, he keeps his car for 3 months

शाहरुख खान ने तीन महीने तक अपने पास रख ली थी मीका सिंह की कार, सिंगर ने गिफ्ट की थी 50 लाख की रिंग

  • मीका सिंह ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली कुछ मुलाकात में उन्हें 50 लाख की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। इसके अलावा किंग खान ने सिंगर की कार उधार ले कर तीन महीने तक अपने पास रखी ली थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने तीन महीने तक अपने पास रख ली थी मीका सिंह की कार, सिंगर ने गिफ्ट की थी 50 लाख की रिंग

मीका सिंह फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के साथ खास तरह का रिश्ता शेयर करते हैं, उन्होंने एक्टर के साथ अपनी पहली कुछ मुलाकात याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक्टर को कीमती डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। इस रिंग की कीमत 50 लाख थी। बाद में ऐसी ही रिंग उन्होंने अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी गिफ्ट की। मीका अपने इन तीन पसंद के कलाकारों के लिए कुछ खास करना चाहते थे। ऐसे में इन कीमती रिंग्स से उनके लिए अपने प्यार और सम्मान का इजहार करना चाहते थे।

हाल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने बेस्ट एक्टर और बेस्ट जेंटलमैन शाहरुख खान को 50 लाख की डायमंड रिंग दी थी। सिंगर ने आगे बताया, "मैंने यह रिंग अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी गिफ्ट में दी है, लेकिन मैंने इसे पहले शाहरुख खान को दी थी। मैं हमेशा से इन तीनों के लिए कुछ खास करना चाहता था।" मीका ने बताया कि अगले दिन शाहरुख खान ने सिंगर को फोन कर डायमंड की रिंग की वापस ले जाने की बात कही थी। मीका ने खुलासा किया कि एक फिल्म के सेट पर शाहरुख खान ने सिंगर से उनकी कार मांगी थी जो तीन महीने तक किंग खान के पास रही। मीका, शाहरुख से अपनी दोस्ती को हमेशा ऐसे ही याद रखना चाहते हैं।

mika shahrukh khan

मीका ने अपने इस इंटरव्यू में ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी का भी जिक्र किया। सिंगर ने बताया कि सुबह के 5 बजे पार्टी से निकल रहे थे, तभी शाहरुख ने सभी को एक ही कार में साथ चलने को कहा। इसके लिए उन्होंने मीका की कार ली और खुद ड्राइव करते हुए पार्टी से निकले। कार में उनके साथ गौरी खान और ऋतिक रोशन भी थे और डिक्की में रणवीर सिंह बैठे थे। मीका ने कहा कि जब से शाहरुख ने उनकी कार को चलाया है तब से उन्होंने वो संभाल कर रखी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें