Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika Singh supports Salman Khan amid threats from Lawrence Bishnoi Anup Jalota Asks To Apologise To To Bishnoi Community

'भाई तू फिक्र न कर उसकी तो…,' सलमान के सपोर्ट में आए मीका सिंह, अनूप जलोटा बोले- माफी मांग लो

  • मीका सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सलमान खान के बारे में बात की। उनके लिए अपने फेमस गाने के कुछ बोल डेडिकेट किए। वहीं अनूप जलोटा ने सुपरस्टार को माफी मांगने की सलाह दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं सलमान हाई सिक्योरिटी के बीच अपना वर्क कमिटमेंट पूरा करने में लगे हुए हैं। ऐसे में पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने गानों की कुछ लाइनों को सलमान के लिए डेडिकेट किया। वहीं अनूप जलोटा ने इंटरव्यू के दौरान सलमान को माफी मांगने की सलाह दी।

“उसकी मां की...”

‘जुम्मे की रात’ और ‘ढिंका चिका’ जैसे सलमान के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले मीका ने हाल ही में अपने कार्यक्रम के दौरान सलमान को शाउटआउट दिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मीका ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने लोकप्रिय ट्रैक ‘गणपत’ की कुछ लाइन्स सलमान को डेडिकेट कीं, कहा- “भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर।”

क्या बोले अनूप जलोटा?

अनूप जलोटा ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा सलमान से एक छोटा-सा अनुरोध है कि वह बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांग लें और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार करेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर बिना किसी डर के जिंदगी जीनी चाहिए... ये मामले को और कॉम्प्लेक्स करने का समय नहीं है। चाहे उसने हत्या की हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें