Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika singh says bipasha basu sitting at home without work because of her karma

कर्म का फल मिल रहा है, इसीलिए घर पर बैठी है….बिपाशा बसु को लेकर मीका सिंह ने कही ये बात

  • मीका सिंह ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बिपाशा पिछले पांच सालों से घर इसलिए बैठी है क्योंकि ये उनके कर्म है, भगवान सब देखता है। सिंगर ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा और करण ने उन्हें परेशान किया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
कर्म का फल मिल रहा है, इसीलिए घर पर बैठी है….बिपाशा बसु को लेकर मीका सिंह ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पिछले कुछ समय से फिल्मों से गाया हैं। आखिरी बार उन्हें लगभग पांच साल पहले एक वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था। इस फिल्म में पति करण सिंह ग्रोवर भी उनके साथ थे। फिल्म को मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था। लेकिन कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मीका ने कपल पर उनके पैसे बर्बाद करने और ठीक से काम नहीं करने का आरोप लगाया था। अब नए इंटरव्यू में मीका ने बिपाशा के घर बैठने को उनका कर्मा बताया है।

मीका ने पिंकविला से बातचीत में कहा, “आपको क्या लगता है इनके पास काम क्यों नहीं है? सिंगर ने आगे बताया कि वह करण के साथ एक फिल्म बनाने चाहते थे, जिसका बजट शुरू में 4 करोड़ रुपये था, लेकिन बिपाशा की ज़िद की वजह से बजट 14 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। मीका ने कहा, "मुझे करण बहुत पसंद था, और मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था, जिससे मेरी म्यूज़िक को प्रमोट किया जा सके। इसलिए मैंने विक्रम भट्ट से कहानी लिखवाने का सोचा, लेकिन वह महंगे थे, तो हमने भुषण पटेल को डायरेक्टर बनाया।"

मिका ने यह भी बताया कि बिपाशा को फिल्म में एक और एक्ट्रेस के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन बिपाशा ने अचानक फिल्म में कई शर्तें रख दीं। मिका के अनुसार, बिपाशा ने कई सीन करने से इंकार कर दिया और शूटिंग के दौरान उनके और करण के हेल्थ का बहाना बनाकर कई बार देरी की गई।

मीका ने कहा, "हमने कभी भी उनका पेमेंट नहीं रोका, लेकिन डबिंग के दौरान भी बहुत मुश्किलें आई। कभी बिपाशा बीमार होती थीं, तो कभी करण।" सिंगर ने कहा कि "कुछ आउट-ऑफ-वर्क हीरोइनों को यह समझना चाहिए कि उन्हें छोटे प्रोड्यूसर का सम्मान करना चाहिए, जो उन्हें मौके दे रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें