Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika Singh Recalled When Shah Rukh Khan Said Lootegi Tujhe He Wanted Gauri Khan to Design his House

गौरी से घर डिजाइन करवाना चाहते थे मीका, शाहरुख बोले- नहीं यार, बहुत लूटेगी.. महंगा करेगी

  • मीका सिंह ने बताया कि कैसे जब वो चाहते थे कि किंग खान की पत्नी गौरी खान उनका घर डिजाइन करें तो शाहरुख खान ने ही उन्हें मजाक-मजाक में ऐसा नहीं करने के लिए कहा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
गौरी से घर डिजाइन करवाना चाहते थे मीका, शाहरुख बोले- नहीं यार, बहुत लूटेगी.. महंगा करेगी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक नामचीन इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी खान ने अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज का घर भी डिजाइन किया है। इस लिस्ट में स्टार प्लेबैक सिंगर मीका सिंह का भी नाम शुमार है। एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि कैसे उनका घर भी गौरी ने डिजाइन किया था और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई मजेदार चीजें हुई थीं जो हमेशा के लिए यादगार हो गईं। मीका ने बताया कि कैसे जब उन्होंने शाहरुख से कहा कि वह गौरी से उनके घर का इंटीरियर कराने के लिए बात करें तो वह उलटा उन्हें मना करने लगे।

शाहरुख खान बोले- बहुत लूटेगी यार

मीका सिंह ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि शाहरुख खान बहुत नेकदिल इंसान हैं और उनके बहुत अच्छे दोस्त भी। मीका सिंह ने इंटरव्यू में कहा, "वह मेरे भाई जैसे हैं। मैंने उनके लिए बहुत कम गाने गाए हैं, लेकिन फिर भी वह मुझे बहुत प्यार करते हैं।" मीका ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से कहा कि वह उनकी तरफ से गौरी भाभी से बात करें कि वह उनके घर का इंटीरियर कर देंगी? शाहरुख खान का जवाब वैसा ही था जैसा उनकी तरफ से आने की उम्मीद की जा सकती है। शाहरुख ने कहा, "नहीं यार, बहुत लूटेगी.. बहुत महंगा करेगी।" मीका ने कहा कि आप जान बूझकर डरा रहे हो मुझे?

गौरी खान ने रखी थी बस एक शर्त

जब मीका सिंह ने कहा कि 'पाजी प्लीज' तो शाहरुख बोले- तू खुद बात कर। मीका सिंह ने बताया कि जब उनकी गौरी से बात हुई तो उनकी टीम घर पर चीजें चेक करने आई, और फिर गौरी ने अपनी डिमांड्स मीका के सामने रखीं। मीका ने बताया, "गौरी मैम की सिर्फ एक शर्त थी कि मैं जो कुछ भी करूंगी, तुम मुझसे सवाल नहीं करोगे। जैसे मैं घर में आमतौर पर हरा रंग नहीं करवाता हूं, मैं बस बिंज कलर रखता हूं। मेरा पूरा घर ब्राउन या बिंज कलर में है। लेकिन घर के मिडिल पोर्शन में उन्होंने ग्रीन कलर जोड़ा है।"

रिनोवेट होना है शाहरुख खान का घर

मीका सिंह ने बताया कि गौरी को यह काम निपटाने में तकरीबन 2 साल का वक्त लगा और उन्होंने इस बीच उनसे कोई सवाल नहीं किया। मैं तब भी नहीं आया जब वह काम कर रही थीं, लेकिन आप मेरे सब्र का नतीजा देख सकते हैं। तो फिर एक बार, "थैंक्यू गौरी भाभी मुझे इतना खूबसूरत घर बनाकर देने के लिए।" बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान जल्द ही अपने बांद्रा वाले घर से शिफ्ट करने वाले हैं। दरअसल मन्नत का रिनोवेशन होना है और खान परिवार इस दौरान बांद्रा के पाली हिल में शिफ्ट करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें