बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के ड्रामे से दुखी हो गए थे मीका सिंह, इसलिए छोड़ दिया फिल्म प्रोड्यूस करना
मीका सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर से परेशान हो कर उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस नहीं की। मीका ने कहा ये एक्टर्स बड़े मेकर्स के पैरों में गिरते हैं और छोटे प्रोड्यूसर्स के सामने बदल जाते हैं।
मीका सिंह इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि अपनी सिंगिंग के साथ उन्होंने फिल्म भी प्रोड्यूस की है। सिंगर ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म बनाई थी जिसे वो अब एक बुरा सपना मानते हैं। मीका ने सेलेब्रिटी कपल के साथ काम करने के बुरे अनुभवों के बारे में बात की। सिंगर के मुताबिक बिपाशा और करण ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इतना परेशान किया था कि उसके बाद से उन्होंने दोबारा फिल्म प्रोड्यूस नहीं की।
मीका ने कड़क पॉडकास्ट पर बताया कि वो विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में फिल्म डेंजरस बना रहे थे। इस फिल्म का बजट कम था तो सिंगर ने करण सिंह ग्रोवर के साथ एक नई लड़की को कास्ट करने की प्लानिंग की। लेकिन इसी बीच बिपाशा आई और फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। मीका ने कहा बिपाशा को उसी बजट के साथ फिल्म का हिस्सा बनाया गया। नए प्रोड्यूसर बने मीका फिल्म की 50 लोगों की टीम के साथ शूटिंग करने लंदन गए। शूटिंग एक महीने के लिए लंदन में होनी थी लेकिन दो महीने हो गए। मीका के मुताबिक पूरी शूटिंग के दौरान करण और बिपाशा ने खूब ड्रामा किया।
मीका ने बताया बिपाशा और करण शादीशुदा थे तो उन्होंने दोनों के लिए एक ही कमरा बुक किया था। लेकिन दोनों ने अलग कमरे की मांग कर दी। बाद में स्टार कपल ने होटल बदलने की भी मांग की जो किया गया। बाद में दोनों के कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन शूट करने के बारे में भी लिखा गया था। लेकिन शूटिंग के दौरान बिपाशा और करण ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया जबकि दोनों शादीशुदा थे। सिंगर के मुताबिक करण ने डबिंग के दौरान भी उन्हें परेशान किया। इसके बाद मीका ने दोबारा फिल्म प्रोड्यूस नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।