कियारा के मेट गाला लुक पर भारी पड़ा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्लासी ब्लैक लुक, देखते ही दीवाने हुए फैंस
मेट गाला में डेब्यू के साथ ही कियारा आडवाणी का लुक भी खूब चर्चा में बना हुआ है। रेड कारपेट पर कियारा ने मेट गाला 2025 में स्टाइलिश अवतार के साथ ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। वहीं, दूसरी तरफ उनके पति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने प्रेजेंस से फैंस को चौंका दिया।

मेट गाला 2025 को लेकर इस वक्त हर तरफ धूम मची हुई है। मंगलवार को मेट गाला में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए। हर किसी ने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी के लुक पर लोगों की नजरें ठहरी तो वो थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी। मंगलवार को मेट गाला में प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने डेब्यू किया। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब थे। एक तरफ जहां कियारा ने मेट गाला के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा, वहीं, दूसरी तरफ उनके पति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने प्रेजेंस से फैंस को चौंका दिया। सिद्धार्थ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का पूरी तरह से देखभाल रखते नजर आए और साथ ही एक्ट्रेस के हाथ में हाथ डाले हुए भी देखा गया।
सिद्धार्थ ने फैंस को दिया सरप्राइज
सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ होटल के बाहर आते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अचानक से होटल के बाहर आकर फैंस को हैरान कर दिया। फैंस ने सिद्धार्थ को चारों तरफ से घेर लिया। फैंस सिद्धार्थ संग सेल्फी लेने की कोशिश करते नजर आए। इसके बाद वीडियो में सिद्धार्थ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी कियारा का हाथ थामे उन्हें कार तक ले जाते नजर आए। पत्नी का ऐसा ख्याल रखते देख फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
लुक ने जीता दिल
इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने क्लासी ब्लैक लुक से फैंस का दिल जीता। सिद्धार्थ ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ हाई-कॉलर जैकेट कैरी कर अपने लुक को और भी आकर्षक बना दिया। उन्होंने अपने क्लीन-शेव लुक और करीने से सेट किए बालों से सभी का दिल जीत लिया। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
ब्लैक एंड गोल्डन लुक में कियारा ने जीता दिल
मेट गाला में डेब्यू के साथ ही कियारा आडवाणी का लुक भी खूब चर्चा में बना हुआ है। रेड कारपेट पर कियारा ने मेट गाला 2025 में स्टाइलिश अवतार के साथ ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट के साथ अपने बालों को हल्के कर्ल करके स्टाइल दिया। इस ड्रेस के साथ सफेद रंग की लॉन्ग टेल बनी थी। वहीं, कियारा की ड्रेस के गोल्डन ब्रेस्टपीस को इस तरह बनाया गया कि वो बेबी बंप पर एक खूबसूरत गोल्डन हार्ट से जुड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।