Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMere Husband Ki Biwi box office collection day 2 Arjun Kapoor Movie Wednesday Collection chhaava

Box Office: एक हफ्ते में निकला 'मेरे हसबैंड की बीवी' का दम, बजट निकाल पाना भी होगा मुश्किल

  • अर्जुन कपूर की 'मेरे हसबैंड की बीवी' का रिलीज के साथ ही विकी कौशल की फिल्म 'छावा' से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर है। 'छावा' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। ऐसे में अर्जुन की फिल्म का उसके सामने टिक पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: एक हफ्ते में निकला 'मेरे हसबैंड की बीवी' का दम, बजट निकाल पाना भी होगा मुश्किल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने 21 फरवरी को थिएटर में दस्तक दी है। इस मूवी के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। अर्जुन के फैंस को उम्मीद थी कि ये फिल्म उनके करियर को एक नया मोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महज एक हफ्ते में ही फिल्म का दम निकलता दिखाई दे रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि बजट निकाल पाना भी मुश्किल होगा। ऐसे में अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के छठे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?

एक हफ्ते में ही निकला दम

मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। इसमें अर्जुन कपूर ने अपने रोल के साथ पूरी तरह न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के फर्स्ट हाफ से ज्यादा सेकंड हाफ की कहानी को पसंद किया गया है। इस फिल्म में के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। मूवी में जहां, अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की वहीं, हर्ष ने अपनी कॉमेडी का जमकर तड़का लगाया। ऐसे में अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के पहले बुधवार के कलेक्शन आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने छठे दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.57 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 6.2 करोड़ रुपये हो चुका है।

डे वाइज देखें 'मेरे हसबैंड की बीवी' का कलेक्शन

डे 1- 1.5 करोड़

डे 2- 1.7 करोड़

डे 3- 1.25 करोड़

डे 4- 0.6 लाख

डे 5- 0.58 लाख

डे 6- 0.57 लाख (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 6.2 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें