Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMasaba Guptas Sister in Law Loses Home in Pacific Palisades Fire, Shares Heartfelt Appeal for Support

लॉस एंजिल्स में वाइल्डफायर की चपेट में राख हुआ मसाबा गुप्ता की ननद का घर, शेयर की जले घर की फोटो

  • अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग की चपेट में मसाबा गुप्ता की ननद का घर भी राख हो गया है। फैशन डिजाइनर ने लोगों से अपील की है कि वो ननद की मदद के लिए डोनेट करें।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में भयंकर जंगल की आग के कारण मशहूर फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की ननद, चिन्मया मिश्रा का घर जलकर राख हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। फैशन डिजाइनर से एक्ट्रेस बनीं मसाबा ने लोगों से डोनेट करने की भी अपील की है। मसाबा के पति एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने भी लोगों से मदद करने की बात कही है।

मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिसेड्स की आग में अपना घर खो दिया है।’ एक्ट्रेस ने आगे बय्ताया कि उनकी ननद की 16 साल की बेटी ने खुद की मदद के लिए पैसे जुटाने शुरू किए हैं। एक्ट्रेस ने डिटेल शेयर करते हुए लोगों से मदद करने की अपील की है। साथ ही फंडरेज़र का लिंक भी शेयर किया है।

masaba

मसाबा के पति और चिन्मया के भाई, एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया पर जले हुए घर की तस्वीर भी शेयर की है। एक्टर ने लिखा, ‘रातोंरात अपने घर और सामान को खोना अकल्पनीय है।’

इन जंगल की आगों ने लॉस एंजिल्स में अभी तक का बड़ा नुक्सान किया है। इस आग में हॉलीवुड सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन, ब्रिटनी स्पीयर्स, डुआ लीपा, मैंडी मूर, और बोजोमा सेंट जॉन के घर भी राख हो गए हैं। अमेरिका के लोग इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी के लिए प्रार्थना की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें