Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMasaba Gupta names her daughter Matara know about its meaning

मसाबा गुप्ता ने रखा अपनी बेटी का अलग और खूबसूरत नाम, मतलब जान खुश हो जाएंगे आप

  • डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलाया किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मतारा रखा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। मसाबा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बड़े ही अनोखे अंदाज में अपने फैंस को अपनी बेटी का नाम बताया है। मसाबा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में एक तरफ उनकी बेटी का बायां हाथ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मसाबा का दाहिना हाथ दिख रहा है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के नाम का कंगना पहना हुआ है।

बेटी के नाम का मतलब

फोटो पोस्ट करते हुए मसाबा ने लिखा, “मेरी मतारा के साथ 3 महीने। यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाता है। हमारी आंखों का तारा, मतारा।” बता दें कि संस्कृत में, मतारा शब्द का मतलब “मां” या “नर्स” होता है। वहीं हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मतारा, देवी दुर्गा का दूसरा नाम है, जो मातृ प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है।

यहां देखिए पोस्ट

लोगों ने किया रिएक्ट

मसाबा के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत नाम है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे याद है, मैंने हाल ही में रणवीर का पॉडकास्ट सुना था जिसमें राजर्षि नंदी "मां तारा" के बारे में बता रहे थे। बहुत सुंदर नाम है।’ तीसरे ने लिखा, ‘बहुत स्टाइलिश और यूनिक नाम है।’

मसाबा की शादी को होने वाले हैं दो साल

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी 27 जनवरी 2023 को हुई थी। मसाबा और सत्यदीप ने शादी के एक साल 8 महीने बाद बेटी का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें