Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManushi Chillar Is Dating Veer Pahariya Brother Of janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya

मानुषी छिल्लर को हो गया प्यार, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर के भाई को कर रहीं डेट

मानुषी छिल्लर पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

मानुषी छिल्लर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम बात करती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके अफेयर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस प्यार में हैं और वह किसी को डेट कर रही हैं। हालांकि उनका नाम जिनके साथ जुड़ रहा है वो हैं वीर पहारिया। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मानुषी, वीर के दोस्तों के साथ काफी घुल-मिल रही हैं ताकि वह वीर और उनके दोस्तों को अच्छे से जान सकें। बता दें कि वीर, शिखर पहारिया के भाई हैं जिन्हें जाह्नवी डेट कर रही हैं।

जाह्नवी के साथ कनेक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मानुषी और वीर, शिखर-जाह्नवी के साथ डबल डेट पर भी गए थे। चारों साथ में लंदन में वेकेशन पर भी गए थे और अब वापस आ गए हैं। इसके अलावा दोनों कपल हाल ही में अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में भी पहुंचे थे।

वीर का बॉलीवुड डेब्यू

वैसे मानुषी इससे पहले बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही थीं। लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वहीं वीर का नाम पहले सारा अली खान के साथ भी जुड़ा था। वीर के बारे में बता दें कि वह जल्द ही फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे। दिलचस्प बात यह है कि मानुषी ने भी अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

बता दें कि अपनी फिल्म जर्नी और आउटसाइडर होकर इंडस्ट्री में काम करने को लेकर मानुषी ने कहा था, 'आउटसाइडर होने का नुकसान यह है कि आपको इंडस्ट्री को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं होती और आपको इस नई दुनिया को समझने में टाइम लगता है। यहां सब नया है। एक्टर बनना मेरी लाइफ में आए नए बदलाव हैं क्योंकि मैं एक्टर की ट्रेनिंग करते हुए बड़ी नहीं हुई हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें