Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManushi Chhillar Started Eating Meat For Bade Miyan Chote Miyan Who Was Vegetarian Since Childhood

मानुषी छिल्लर को बड़े मियां छोटे मियां के लिए खाना पड़ा नॉन वेज, बोलीं- पापा जबरदस्ती मुझे खाने को बोलते और...

मानुषी छिल्लर बचपन से वेजिटेरियन रही हैं। उन्होंने कभी नॉन वेज नहीं खाया, लेकिन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए उन्होंने नॉन वेज खाया और वो भी पिता ने उन्हें इसके लिए मोटिवेट किया। उनके पिता ने कैसे उनकी मदद की इस बारे में भी मानुषी ने बताया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

फिल्मों के लिए आपने एक्टर्स को अपने लुक्स और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते देखा होगा, लेकिन मानुषी छिल्लर ने तो कुछ ऐसा किया जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। मानुषी जो हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आई हैं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से वेजीटेरियन थीं और कभी नहीं सोचा कि वह नॉन वेज खाएंगी, लेकिन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने उन्हें वेजिटेरियन से नॉनवेजिटेरियन बना दिया।

वेजिटेरियन से बनीं नॉनवेजिटेरियन

जूम से बात करते हुए मानुषी ने कहा, 'मैं हमेशा से वेजिटेरियन थी। मैंने हमेशा सोचा कि मैं कभी मीट नहीं खा पाऊंगी क्योंकि मैंने कभी खाया ही नहीं। इसके बाद आई बड़े मियां छोटे मियां। मैं किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही थी और उस वक्त मुझे कोविड हो गया था। मैं काफी डर गई थी कि क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरा वडन कम हो क्योंकि मुझे इस फिल्म के लिए स्ट्रॉन्ग बनना था। मेरे पापा जो डॉक्टर हैं उन्होंने फिर मुझे मीट खाने को बोला।'

मीट खाने से शूटिंग में मिली मदद

मानुषी ने कहा, 'मैंने पापा से कहा कि कुछ ऐसा बनाओ जो चिकन जैसा ना लगे। वह टेबल पर बैठते थे और मुझे देखते थे। वह जबरदस्ती मुझे पूरा खाने को बोलते थे।' मानुषी ने आगे बताया कि कैसे इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उनकी मदद भी की शूटिंग में। उन्होंने कहा, 'हमने फिल्म की शूटिंग जोर्डन, स्कॉटलैंड, लंदन और स्कॉटलैंड में शूटिंग की और कई जगह में तो वेजिटेरियन ऑप्शन भी नहीं था तो इस वजह से मीट मेरे लिए आसान सोर्स था प्रोटीन के लिए।'

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की बात करें तो इसमें मानुषी के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया फर्नीचरवाला अहम किरदार में थे। वहीं सोनाक्षी सिन्हा का कैमियो था। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं हो रही है। अब तक फिल्म ने 11 दिन में 55.55 करोड़ की कमाई कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें