Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManushi Chhillar Reaction on Bade Miyan Chote Miyan Flop on Box Office BMCM Collection

BMCM के पिटने पर मानुषी छिल्लर का रिएक्शन, बोलीं- यही सोचकर खुद को सुकून देती हूं कि...

  • Bade Miyan Chote Miyan Day 10 Box Office Collection: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में फीमेल लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म के फ्लॉप होने पर अपना रिएक्शन दिया है। यह मानुषी छिल्लर की लगातार चौथी फ्लॉप फिल्म थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। तकरीबन 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म का बीते रविवार तक का कुल कलेक्शन महज 55 करोड़ रुपये रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की इतनी खराब लैन्डिंग के बारे में अब एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अपना रिएक्शन दिया है। 'सम्राट पृथ्वीराज', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के बाद यह मानुषी छिल्लर की यह चौथी फिल्म थी।

BMCM के पिटने पर क्या बोलीं मानुषी छिल्लर

मानुषी की पिछली तीन फिल्मों का हाल भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस बारे में जूम टीवी के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "अरे मेरी लाइफ में बहुत कुछ रातोरात हुआ है। ऐसा नहीं है कि मैंने उन चीजों के लिए जीतोड़ मेहनत नहीं की। लेकिन मैं सोचा करती थी कि अगर मैं फोकस्ड और डेडिकेटेड हूं तो मैं पक्का कह सकती हूं कि मैं कुछ ना कुछ तो कर लूंगी। और मैंने सबकुछ में अभी तक अपने लिए कुछ तो किया है। लेकिन हां एक एक्टर के तौर पर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्में अच्छा करें।"

'यही एक बात सोचकर खुद को सुकून देती हूं'

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का हिस्सा रहीं मानुषी छिल्लर ने कहा, "आप चाहते हैं कि लोग आपकी फिल्म देखें, आपको पसंद करें, आपकी फइल्म को पसंद करें और एक अच्छा वक्त बिताकर एंटरटेन हों। कई बार ऐसा नहीं होता है जो कि बहुत सामान्य बात है। यही एक बात सोचकर मैं खुद को सुकून देती हूं। मेरे लिए बात इतनी सी है कि अच्छा काम करो और नई चीजें तलाशते रहो। मुझे चाहिए कि फिल्ममेकर्स मुझे स्क्रीन पर देखते रहें। तो मुझे लगता है कि बस यही एक सीख है।"

'जो चीज मेरे कंट्रोल में नहीं है उसके बारे में...'

एक्ट्रेस ने कहा कि बॉक्स ऑफिस नंबर्स वो चीज हैं जिन पर एक अभिनेता के तौर पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है। जिस चीज पर मेरा नियंत्रण नहीं है उस बारें में मैं ज्यादा नहीं सोचती। फिल्म BMCM की बात करें तो इसमें मानुषी छिल्लर ने कैप्टन मीषा का किरदार निभाया है। फिल्म में मानुषी छिल्लर के अलावा अलाया एफ भी हैं, मानुषी जहां अक्षय के अपोजिट हैं वहीं अलाया टाइगर के अपोजिट नजर आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें