Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmanoj bajpayee takes vodka shot before seen actor shares funny incident bharti singh harsh show

सेट पर हर टेक से पहले वोदका शॉट लेते हैं मनोज बाजपेयी? एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो चेहरे से ही शराबी और कबाबी लगते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि मैं सीन से पहले वोदका के शॉट लेता हूं। मनोज बाजपेयी ने इस अफवाह से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। उनके काम को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, मनोज बाजपेयी को लेकर हमेशा एक अफवाह उड़ती है कि वो सीन शूट करने से पहले वोदका के शॉट लेते हैं। इस अफवाह पर मनोज बाजपेयी ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर खुलकर बात की। उन्होंने इस अफवाह से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया।

'मैं चेहरे से ही शराबी-कबाबी लगता हूं"

भारती और हर्ष के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो चेहरे से ही शराबी-कबाबी लगते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक आदमी ने मुझसे पूछा था, " सर, आप हार्ड लिकर तो पीते ही होंगे, स्मोकिंग तो करते ही होंगे?" इसके जवाब में मनोज बाजपेयी ने कहा था कि क्या मैं शराबी लगता हूं। उन्होंने उस आदमी से कहा कि तू ऐसे कैसे जजमेंट पास कर रहा है मेरे चेहरे को देखकर।

मनोज बाजपेयी शाम को खोलते हैं बोतलें?

इसके बाद, हर्ष लिम्बाचिया ने कहा कि आप, अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखकर लगता है कि आप शाम को बैठते होंगे और बोतलें खुलती होंगी। इसपर मनोज बाजपेयी ने कहा कि वो दोनों तो करते हैं, मैं नहीं करता। इसके बाद मनोज बाजपेयी ने 'जोरम' के फिल्म सेट का एक मजेदार किस्सा सुनाया।

हर टेक से पहले वोदका शॉट लेते हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने बताया कि जब वो जोरम फिल्म के लिए शूट कर रहे थे तो फिल्म की ही एक एक्ट्रेस उनके पास आई और बोली सर आपके साथ काम करके बहुत मजा आ रहा है, मुझे मेरे लक पर विश्वास नहीं हो रहा है। इसके बाद, एक्ट्रेस ने मनोज बाजपेयी से बोला कि सर, आपके बारे में बड़ा फेमस है कि आप हर टेक से पहले एक शॉट डालते हो। मनोज बाजपेयी ने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मैं सीन से पहले वोदका शॉट पीता हूं।

एक्ट्रेस की बात सुनकर मनोज बाजपेयी ने उनसे पूछा कि किस चीज का शॉट, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वो जो आप छोटी बोतल में लेते हो, वो क्या है? एक्ट्रेस का जवाब सुनकर मनोज बाजपेयी ने उससे बोला, " पागल, वो होम्योपैथिक दवा है। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो होम्योपैथिक दवा लेते हैं जिसके कोर्स में उन्हें 10-15 बूंद दवा लेनी होती है। मैं सेट पर वही दवाई लेता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें