Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee says Sanjay Leela Bhansali Does Not Need Actors Like Me mujhe kya khoobsurat dikha lega wo

'मेरे जैसे एक्टर्स की जरूरत नहीं होती…',संजय लीला भंसाली पर क्या बोले मनोज बाजपेयी?

  • बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई है। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने कहा कि संजय लीला को मेरे जैसे एक्टर्स की जरूरत नहीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माना जाता है। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की 100वीं फिल्म की। भैया जी मनोज बाजपेयी के करियर की 100 वीं फिल्म थी और अब ये ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हुई है।  हाल ही में एक्टर मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई है। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली को उन जैसे एक्टर्स की जरूरत नहीं है। 

संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी

रेडियो नशा से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, "मैं गुलजार साहब के साथ काम नहीं कर पाया। मैं गोविंद निहलानी के साथ सत्या और आक्रोश जैसी फिल्मों पर काम करना चाहता था, लेकिन मैं इंडस्ट्री में ऐसे वक्त पर आया जब ये सभी लोग अपने करियर के आखिरी पड़ाव में थे। हालांकि, मुझे श्याम बेनेगल के साथ जुबैदा में काम करने का मौका मिला।" इसके बाद मनोज बाजपेयी ने संजय लीला भंसाली का नाम लेकर उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। 

संजय लीला भंसाली पर क्या बोले मनोज बाजपेयी?

मनोज बाजपेयी ने कहा, "संजय लीला भंसाली, पर ज्यादातर  फिल्मों वो जो बनाते हैं, मेरे जैसे एक्टर्स की जरूरत होती नहीं है वहां। मुझे क्या खूबसूरत दिखा लेगा वो? संजय के पास कुछ होगा नहीं दिखाने के लिए।" मनोज बाजपेयी ने कहा वो अपनी तरह के फिल्ममेकर हैं। वो बहुत अद्वितीय हैं। 

संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में दिया था ऑफर

एक पुराने इंटरव्यूव में मनोज बाजपेयी ने बताया था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें देवदास फिल्म में चुन्नी लाल के रोल का ऑफर दिया था। हालांकि, मनोज बाजपेयी देवदास का किरदार करना चाहते थे इसलिए उन्होंने रोल करने से मना कर दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें