Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee Rejected Chunnilal Role In Sanjay Leela Bhansali Devdas Know He Has Regret

'देवदास' में मनोज बाजपेयी को मिला था ये बड़ा रोल, एक्टर ने एक झटके में ठुकराया ऑफर, अब बोले- मेरी बहुत इच्छा है कि मैं..

  • अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित 'भैया जी' में मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 01:51 AM
share Share

Manoj Bajpayee Rejected Role In Devdas: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी उन अभिनेताओं में से हैं, जिनके लिए ये कहा जाता है कि वो अपनी आंखों से अभिनय करते हैं। मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं और अब तक के इस फिल्मी सफर ने उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो जिस किरदार को करते हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये उनके लिए ही बना था। हाल ही में मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' रिलीज हुई है। 'भैया जी' को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अब हाल ही में मनोज ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में एक बड़ा रोल ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

मनोज को ऑफर हुआ था ये रोल

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'देवदास' हिंदी फिल्मों की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। मूवी में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। वहीं, अब मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भंसाली की फिल्म में 'चुन्नीलाल' की भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ इनकार दिया था। मनोज ने ये भी बताया कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म को करना चाहते थे, लेकिन वो 'चुन्नीलाल' का नहीं, बल्कि 'देवदास' की भूमिका निभाना चाहते हैं। जब मनोज ने इसे करने से मना किया तब ये रोल जैकी श्रॉफ को ऑफर किया गया था।

'देवदास' करने की थी हमेशा से इच्छा

इसके साथ ही मनोज ने आगे कहा, 'मैंने उस फिल्म को करने से मना किया और वो एक बड़ी हिट साबित हुई। मैंने संजय लीला भंसाली से कहा कि मेरी बहुत इच्छा है कि मैं 'देवदास' करूं। मैंने जब से दिलीप कुमार की फिल्म देवदास देखी थी, तब से ही मैं थिएटर के दिनों से ही इस किरदार को निभाना चाहता था। वहीं, अब मुझे संजय की फिल्म छोड़ने का पछतावा है।'

भैया जी में दबंग बनकर लौटे मनोज

आपको बता दें कि अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित 'भैया जी' में मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 'भैया जी' में मनोज बाजपेयी के अलावा जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, जतिन गोस्‍वामी, विपिन शर्मा, रमा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें इसमें एक मनोज अपने अंदर एक बदले की भावना लेकर जीते हैं। वो अपने भाई के कत्ल के बाद हत्यारों से बदला लेने के लिए अपने पुराने रूप में आ जाता है, जब वह अपनी लाइफ में दबंग हुआ करता था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें