Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj bajpayee recalled days when salman khan sacrificed his winning award to him read

सलमान खान ने मनोज बाजपेयी के नाम कर दिया था अपना जीता हुआ अवार्ड, एक्टर ने सुनाया सालों पुराना किस्सा

  • मनोज बाजपेयी को याद आई सलमान खान की दरियादिली, एक्टर के नाम कर दिया था अपना जीता हुआ अवार्ड। जानिए

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

मनोज बाजपेयी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में एक्टर ने अपने काम के जरिए ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। आने वाले दिनों में एक्टर भैया जी नाम की फिल्म से एक बार फिर स्क्रीन पर कमाल करने को तैयार हैं। मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म को प्रोमोट करते हुए इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने सलमान खान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे सुनने के बाद भाईजान के फैंस खुश हो जाएंगे।

सलमान खान अपना अवार्ड कर दिया था मनोज बाजपेयी के नाम

पिंकविला से बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे सलमान खान ने जीता हुआ फिल्मफेयर अवार्ड उनके नाम कर दिया था। इंटरव्यू में एक्टर से 1998 के फिल्मफेयर अवार्ड का वो किस्सा पूछा गया जब उनकी जगह सलमान खान को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था। लेकिन भाईजान की स्पीच ने हारे हुए मनोज का दिल खुश कर दिया था। मनोज बाजपेयी ने सालों पुराना वो किस्सा याद करते हुए कहा,- ‘इसमें बहोत बड़ी सच्चाई है क्योंकि हमलोग थे वहां पर। और जब नाम अनाउंस हुआ था जितने लोग थे वहां पर सब नाराज़ हो गए थे। लोग खड़े हो कर चिल्ला रहे थे कि ‘भीकू महात्रे।’

salman khan

मनोज ने की सलमान की तारीफ

आगे मनोज ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा,' ये सलमान खान की दरियादिली थी कि वो स्टेज पर गया और उन्होंने बोला की पता नहीं मुझे क्यों दिया है। ये डिजर्व तो मनोज करता है। और ये बोलने के लिए बहोत बड़ा दिल चाहिए होता है और सलमान खान ने वो सब कह दिया। मुझे बहोत अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं।'

manoj bajpayee

बता दें, सलमान खान को 1998 में फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग हीरो का अवार्ड जीता था। वहीं फिल्म सत्या में भीकू का रोल निभाने वाले मनोज बाजपेयी नोमिनेट हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें