Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee Open Up On Ranbir Kapoor Animal Criticism Says If You Do Not Like It Do Not Watch It

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल विवाद पर मनोज बाजपेयी बोले- मैं तो कहूंगा कि पसंद नहीं आई तो मत देखो ना

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में ना सिर्फ एनिमल फिल्म की तारीफ की बल्कि उन्होंने फिल्म को लेकर हुए विवाद पर अपना रिएक्शन भी दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 06:28 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल भले ही पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी फिल्म को लेकर डिस्कशन जारी है। फिल्म ने जहां शानदार कमाई की वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई और कुछ सीन को लेकर विरोध भी किया। अब मनोज बाजपेयी का उन आलोचनाओं पर रिएक्शन आया है। मनोज का कहना है कि अगर फिल्म पसंद नहीं आ रही तो मत देखो।

पिंकविला से बात करते हुए मनोज ने कहा, 'मैं बहुत क्लीयर हूं कि अगर कई लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई तो उसमें गलत क्या है? फिल्म रिलीज हो गई, उसने अपना बिजनेस किया और मूव ऑन। पैसा चला गया प्रोड्यूसर की जेब पर, जाने दो यार उन्होंने इन्वेस्ट किया है फिल्म में।'

पसंद नहीं आई तो मत देखो

मनोज ने आगे कहा, 'अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आई तो मत देखो। अगर आपको कुछ चीजें पसंद नहीं तो बेहतर है आप मत देखो, लेकिन फिल्म को लेकर मुश्किलें मत करो। ऐसा करके आप गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हो। अगर दूसरे लोग आपके काम में इसी तरह बाधा डालें तो क्या होगा? बैन या विरोध प्रदर्शन के बिना ओपन डिस्कशन होना चाहिए।'

एनिमल से जोरम पर पड़ा असर

इससे पहले एनिमल फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए और इसका उनकी अपनी फिल्म 'जोरम' पर प्रभाव कैसे पड़ा, इस बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था, 'हमें पता था एनिमल और सैम बहादुर 2 बड़ी फिल्में हैं। दोनों फिल्मों पर बहुत पैसा खर्च किया गया था। एनिमल को लेकर तब भी और आज भी हाइप बना हुआ था। लेकिन हमारे पास इतना पैसा नहीं था कि हम जोरम पर खर्च कर सकें। हम सिर्फ थोड़ा ही पैसा लगा सकते थे प्रमोशन में। हम अपनी फिल्म को पर ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते थे। हम प्रैक्टिकल थे।'

मनोज की 100वीं फिल्म

मनोज के बारे में बता दें कि अब उनकी फिल्म भैयाजी 24 मई को रिलीज होने वाली है। यह मनोज की 100वीं फिल्म है और इस एक्टर ने प्रोड्यूस भी किया है। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें