साउथ की फिल्में क्यों चल रहीं ज्यादा, मनोज बाजपेयी बोले- उनकी स्टोरी रियल होती है और हमें उनसे...
नॉर्थ वर्सेस साउथ फिल्मों को लेकर काफी समय से लंबी डिबेट चल रही है जिस पर अब मनोज बाजपेयी ने भी बताया कि आखिर क्यों साउथ की फिल्में चलती हैं।
मनोज बाजपेयी एक टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में की बेहतरीन किरदार निभाए हैं जिन्हें दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। अब मनोज की 100वीं फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है भैया जी। इस फिल्म का मनोज बहुत जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और इसी दौरान मनोज ने नॉर्थ वर्सेस साउथ फिल्मों को लेकर बात की। यह एक ऐसा टॉपिक है जिसपर कई बार डिस्कशन हो चुका है। मनोज ने बताया कि क्यों साउथ की फिल्में चल रही हैं।
दरअसल, पिंकविला मास्टरक्लास के दौरान मनोज से पूछा गया कि आज की फिल्मों में वह वीएफएक्स को कैसा देखते हैं। मनोज का कहना है कि 2 साल से फिल्मों में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और कुछ फिल्मों में काफी अच्छा यूज भी हुआ है इसका। उन्होंने कहा, 'कई फिल्मों में ऑडियंस कुछ और देखना चाहती है और सिग्नल उनसे मिलता है। हम जो इंडस्ट्री के लोग हैं उन्हें यह सिग्नल समझना होगा।'
साउथ फिल्मों के लेकर बोले
साउथ फिल्मों को लेकर एक्टर ने कहा, 'हमें देखना होगा कि क्यों साउथ फिल्में चल रही हैं। साउथ के मेनस्ट्रीम डायरेक्टर्स सभी फिल्में देखने के बाद शॉट टेकिंग की प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन उनकी फिल्मों की स्टोरी पूरी उनकी होती हैं। उनकी फिल्में कल्चर से जुड़ी होती हैं। साउथ फिल्मों के हीरो लुंगी पहनते हैं और एक्शन के पहले वो लुंगी ऊपर करते हैं और इसके बाद एक्शन करते हैं।'
फिल्मों से जुड़ना होगा
मनोज ने कहा कि हमारी फिल्मों को लोगों से जुड़ना होगा जैसे साउथ में होता है। अपनी फिल्म भैया जी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोग अगर उनकी लड़ाई से रिलेट नहीं करेंगे तो वो नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्मों में होता था कि लोग हीरो की लड़ाई को अपनी लड़ाई सोचते हैं। मुझे लगता है कि समय आ गया है कि हमें अपने सिनेमा में वापस जाना चाहिए। जो हीरो है वो लोगों का रिप्रजेंटिव होना चाहिए। यह बहुत जरूरी है।
मनोज की फिल्म भैया जी की बात करें तो यह उनकी 100वीं फिल्म है। फिल्म को अपूर्व सिंह कर्की ने डायरेक्ट किया है और यह 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म में मनोज के अलावा विपिन शर्मा, जोया हुसैन, सुविंदर विकी जैसे अन्य एक्टर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।