Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManoj Bajpayee asked his critically ill father to leave this world said bauji ho gaya ab jaiye

जब मनोज बाजपेयी को अपने पिता से करनी पड़ी दुनिया छोड़ने की विनती, कहा- बाउजी आप जाइए

  • मनोज बाजपेयी ने अपने पिता के निधन का दुखद पल एक इंटरव्यू के दौरान याद किया। उन्होंने बताया कि पिता दुनिया नहीं छोड़ रहे थे और उन्हें खुद कहना पड़ा था कि अब वह यहां से जाएं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 09:17 AM
share Share
Follow Us on

मनोज बाजपेयी के पिता का निधन साल 2021 में लंबी बीमारी के बाद हुआ है। अब एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने वह दुकद पल याद किया जब उनके पिता इस दुनिया से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह कष्ट में थे लेकिन शरीर नहीं छोड़ रहे थे। मनोज को उनसे कहना पड़ा था कि अब उनका समय पूरा हो गया है। उस वक्त मनोज किलर सूप की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें पिता से बातें करते देख स्पॉट बॉय खूब रोया था।

बीमार पिता की देखभाल कर रहे थे भाई-बहन

मनोज बाजपेयी अपने पिता के बेहद करीब थे। उनका आखिरी समय मनोज के लिए बेहद दर्द देने वाला बन गया। सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उन्होंने बताया, मेरे पिता मुझसे बेहद करी थे और मैं उन्हें प्यार कता था। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं केरल में किलर सूप की शूटिंग कर रहा था और मेरे भाई-बहन वहां उनकी देखभाल करने के लिए थे। मैं उन्हें बताता था कि शूटिंग पर जा रहा हूं लेकिन काम खत्म करके जल्दी वापस आऊंगा।

पिता नहीं छोड़ पा रहे थे दुनिया

अपने पिता के निधन के बारे में मनोज ने बताया, एक दिन मेरी बहन ने बताया कि पिताजी जीवन की अंतिम यात्रा के करीब पहुंच गए हैं। पर डॉक्टर्स का कहना है कि वह दुनिया नहीं छोड़ पा रहे। ये जानते हुए कि मेरा उनसे गहरा लगाव है, उसने कहा कि शायद अगर मैं उनसे शरीर छोड़ने के लिए कहूं तो वह छोड़ देंगे।

पिता के बाद चली गईं मां

मनोज बोले, यह वही वक्त था जब मुझे किलर सूप के लिए एक सीन देना था, मेरा स्पॉट बॉय भी वैन में था। उसके सामने मैंने अपने पिता से बात कर रहा था और उनसे कहा, बाउजी आप जाइए, बाउजी हो गया, मेरे लिए यह सब कलेजा चीरने वाला था। मेरा स्पॉट बॉय रोने लगे लगा और मैं अपने शूट के लिए जा रहा था. मेरे लिए वह सबसे मुश्किल वक्त था लेकिन मैंने संभाल लिया। अगली सुबह मेरे पिताजी संसार छोड़ गए। मनोज ने बताया कि उनके पिता के निधन के 6 महीने बाद ही उनकी मां भी गुजर गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें