Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha Koirala Wanted To Become Mother Reveal This Is Why She Does Not Adopt Child

मनीषा कोइराला भी बनना चाहती थीं मां, लेकिन इस वजह से आज तक नहीं लिया बच्चा गोद

मनीषा कोइराला का कहना है कि वह भी मां बनना चाहती थीं, लेकिन अब उन्होंने इस बात के साथ एडजस्ट कर लिया है कि उनका कोई बच्चा नहीं है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा कोइराला इन दिनों हीरामंडी को लेकर छाई हुई हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मनीषा की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। मनीषा इस सीरीज के प्रमोशन के लिए बहुत इंटरव्यूज दे रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने अपना दर्द बयां किया मां नहीं बनने का। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने आज तक बच्चा गोद नहीं लिया है।

इसलिए बच्चा नहीं लिया गोद

मनीषा ने कहा, 'मैं मां बनना चाहती हूं, आज भी इस बारे में सोचती हूं, लेकिन मैंने इस चीज के साथ मैंने एडजस्ट कर लिया है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है। मैंने बहुत बार सोचा बच्चा एडॉप्ट करने का, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं जल्दी स्ट्रेस में आ जाती हूं, एंग्जाइटी होती है तो मैंने ये आइडिया ड्रॉप किया और सोचा कि गॉडमदर बनना बेहतर है और जो है उसके साथ अच्छे से जीना चाहती हूं। अपने पैरेंट्स के साथ रहना चाहती हूं।'

पहले आई थी बच्चा गोद लेने की खबर

बता दें कि कुछ साल पहले खबर आई थी कि तलाक के बाद मनीषा बच्चा अडॉप्ट करेंगी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इसे कैंसल कर दिया था। उस वक्त एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अभी बच्चा घर नहीं लेकर आ सकती क्योंकि मेरे पास समय नहीं है। मैं तब बच्चा अडॉप्ट करूंगी जब मेरे पास उसके लिए पूरा वक्त होगा।

मनीषा के बारे में बता दें कि वह कैंसर की जंग लड़ चुकी हैं। कैंसर को हराने के बाद मनीषा ने काफी चीजें सीखी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैंसर के बाद से उनकी बॉडी और माइंड में काफी बदलाव आए हैं। यहां तक की हीरामंडी की शूटिंग के दौरान भी उन्हें काफी मूड स्विंग्स हो रहे थे। मैं बस यही सोचती रही कि एक बार मैं इससे बाहर हो जाऊं फिर मैं अपनी हेल्फ पर फोकस करूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें