Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha Koirala talks about her ovarian cancer treatment says i thought i was going to die mom gave rudraksh to doctor

मनीषा कोइराला के कैंसर ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर ने रखा था रुद्राक्ष, बोलीं- लगा था कि मर जाऊंगी

  • मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकी हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपने कैंसर फाइट पर बात की है। मनीषा ने बताया कि उनको लग रहा था कि वह मर जाएंगी। हालांकि डॉक्टर्स ने बहुत होप दी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा कोइराला कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्हें साल 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था। वह अपनी जिंदगी के कठिन समय के बारे में पहले कई बार बात कर चुकी हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि जब उन्हें बीमारी का पता लगा तो लग रहा था कि मर जाएंगी। मनीषा ने बताया कि उनकी मां ने डॉक्टर्स को रुद्राक्ष दिया था। ऑपरेशन सफल हुआ तो डॉक्टर्स आकर बोले कि माला ने कमाल कर दिया।

लगा कि जिंदगी खत्म

मनीषा ने एएनआई को बताया, '2012 में मुझे पता चला और पता नहीं था कि यह लास्ट स्टेज ओवेरियन कैंसर है। जब नेपाल में डायग्नोस हुआ ता तो मैं बहुत डरी हुई थी। जाहिर सी बात है जैसे दूसरे लोग होते हैं। हम जसलोक हॉस्पिटल में थे। दो-तीन डॉक्टर्स आए, टॉप डॉक्टर आए और मैंने उनसे बात की। मुझे लगा कि मरने वाली हूं। लगा कि जिंदगी खत्म हो गई है।'

न्यूयॉर्क में करवाया इलाज

मनीषा बताती हैं, 'हम दो-तीन जाने-माने लोगों को जानते थे। उन लोगों ने न्यूयॉर्क जाकर इलाज करवाया था। मेरे दादाजी भी Sloan Kettering (न्यूयॉर्क का फेमस कैंसर हॉस्पिटल) गए थे और इलाज करवाया था।'

मां ने डॉक्टर को दिया था रुद्राक्ष

मनीषा ने न्यूयॉर्क में 5-6 महीने इलाज करवाया था। उन्होंने बताया, 'मेरी मां ने महामृत्युंजय पूजा के बाद नेपाल से रुद्राक्ष लिया था। इसे डॉक्टर को दिया था कि इलाज के दौरान साथ रखें। पता नहीं कैसे पर उन्होंने इसे साथ रखा। 11 घंटे के बाद वह बोले कि माला ने चमत्कार कर दिया।'

डॉक्टर ने दी हिम्मत

मनीषा बोलीं, 'मुझ पर कीमो का भी सही असर होने लगा। उन्होंने मुझे विकी मक्कर से मिलवाया जो कि पंजाबी-अमेरिकन डॉक्टर हैं। उन्होंने मेरा इलाज शुरू किया और बहुत उम्मीद दी। कई बार ऐसा होता था कि मैं टूट जाती थी। मुझे सिर्फ अंधेरा, निराशा, दर्द और डर दिखता था। वह बोलती रहती थीं, मनीषा तुम ठीक हो रही हो। दवाएं तुम पर असर कर रही हैं।

गलतियों का हुआ अहसास

मनीषा बताती हैं, 'मुझे एक चीज पता थी, अगर मुझे जिंदगी दूसरा मौका देती है, तो मुझे इसका हिसाब चुकाना है क्योंकि जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे लगा कि मैं ही थी जिसने सब बर्बाद कर लिया था। इसलिए मैं गलती सुधारना चाहती थी। मैंने प्रार्थना की कि अगर दूसरा मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट दूंगी क्योंकि मैंने अपने फैन्स को निराश किया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें