Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha Koirala Talk About Love After Divorce Says Want Man In My Life But Uske Intezaar Main Time Waist Nahi Karungi

तलाक के बाद टूट गई थीं मनीषा कोइराला, दोबारा प्यार को लेकर बोलीं- कोई आदमी तो होना चाहिए, लेकिन मैं उसके लिए...

मनीषा कोइराला ने साल 2010 में सम्राट दहल से शादी की थी। हालांकि शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी और फिर साल 2012 में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा कोइराला जल्द ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी में नजर आने वाली हैं। मनीषा टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग से हमेशा सबका दिल जीता है। मनीषा वैसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने तलाक पर खुलकर बात की और यह भी बताया कि क्या वह दोबारा अपनी लाइफ में प्यार चाहती हैं या नहीं।

जूम से बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'कई लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जिन्हें लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं और शांति वाली लाइफ जीते हैं। मैं भी खुशनसीब हूं कि मुझे भी काफी चीजें एक्सपीरियंस करने को मिला। मैं सिर्फ आशा कर सकती हूं कि मैं जिंदगी को गलत नहीं समझती।'

तलाक के बाद स्ट्रॉन्ग रहीं

मनीषा ने यह भी बताया कि कैसे वह तलाक के दौरान स्ट्रॉन्ग रही थीं और कैसे उन्होंने कैंसर की जंग जीती। उन्होंने कहा, 'मेरा काम है जो मैं बदल सकती हूं और कैसे लाइफ देखती हूं। मैं यह देख रही हूं कि गिलास आधा खाली है या आधा भरा। क्या मैं लाइफ को ट्रॉमैटिक समझती हूं? नहीं। जब भी कुछ ट्रॉमैटिक होता है तो मैं लाइफ के बारे में और सीखती हूं।'

एंग्जायटी अटैक आते थे

मनीषा ने आगे कहा, 'मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे और मैं इनसिक्योर हो जाती थी। मेरे पास वो सब था जो लोगों के पास था। मुझे डिप्रेशन फील होता है और मैं काफी बुरा महसूस करती थी। लेकिन मैं खुद से कहती कि नहीं मनीषा उठो और यह वक्त अब चलने का समय है। मुझे लगता है कि जब आप लाइफ में इतनी चीजों से गुजरते हो तब आपको एहसास होता है कि एक दूसरी साइड भी है। आप खुद को उठाओ और वॉक करो।'

लाइफ पार्टनर चाहती हैं मनीषा

क्या लाइफ में पार्टनर चाहती हैं इस पर मनीषा ने कहा, 'यह झूठ होगा बोलना कि नहीं। मुझे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई मेल फिगर होना चाहिए। अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह भी है कि मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी। अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा। अगर नहीं है तो भी ठीक है। मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें