Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha koirala rejected dil to pagal hai because of her insecurity with lead madhuri dixit

माधुरी दीक्षित के स्टारडम से इनसिक्योर हो कर मनीषा कोइराला ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म दिल तो पागल है

  • मनीषा कोइराला को माधुरी दीक्षित के साथ काम करने और उनके स्टारडम का इतना खौफ था कि उन्होंने अपने करियर की बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। अब होता है पछतावा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी हीरामंडी अगले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में कोठेवाली मल्लिका जान बनी मनीषा कोइराला ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित के स्टारडम से इनसिक्योर होने की बात स्वीकार की है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि सिर्फ माधुरी इन्स्से डर की वजह से उन्होंने यश चोपड़ा की बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इस फिल्म को रिजेक्ट करने का पछतावा आज भी उन्हें है। हालांकि, बाद में जब उन्होंने लज्जा में साथ काम किया तब वो असली माधुरी को समझ पाई।

माधुरी दीक्षित से चिढ़ती थीं मनीषा कोइराला

इंडिया टुडे से बातचीत में मनीषा कोइराला ने कहा 'मुझे अपने करियर में एक पछतावा यह है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म नहीं की। मुझे माधुरी जी के खिलाफ खड़ा किया गया था और मैं डर गई थी। मैं उस प्रोजेक्ट से पीछे हट गई।’ ये फिल्म यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल तो पागल है थी।

लज्जा में साथ किया काम

आगे एक्ट्रेस ने राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया जहां उन्हें समझा आया कि एक्ट्रेस को लेकर उनकी चिढ़ और इनसिक्योरिटी गलत थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा ‘माधुरी जी बहुत अच्छी इंसान और एक्ट्रेस हैं। मुझे इनसिक्योर होने की कोई जरूरत नहीं थी। मुझे लगता है कि जब आपके सामने एक मजबूत एक्टर होता है, तो आप अच्छी परफॉरमेंस ही देते हो। वो आपको अच्छा परफॉर्म करने के लिए मोटिवेट करते हैं। वह उम्र और अनुभव से आता है। मुझे उस फिल्म में माधुरी जी और रेखा जी के साथ काम करना भी अच्छा लगा।’

हीरामंडी की मल्लिका जान

बता दें, मनीषा कोइराला अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में मल्लिका जान के किरदार में नज़र आने वाली है। ये कहानी भारत पाकिस्तान बंटवारे से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी की है। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमं सहगल जैसी एक्ट्रेसेज नज़र आने वाली हैं। 1 मई से ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें