क्या मनीषा कोइराला की लाइफ में है कोई स्पेशल? एक्ट्रेस बोलीं- किसने कहा कि मेरे पास...
मनीषा कोइराला से हाल ही में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या वह लाइफ में किसी कम्पैनियन यानी पार्टनर को मिस करती हैं तो जानें उन्होंने क्या कहा।
मनीषा कोइराला अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं। मनीषा को पसंद नहीं अपनी पर्सनल खासकर लव लाइफ के बारे में बात करना। अब मनीषा से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह लाइफ में पार्टनर को मिस करती हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस को लग रहा है कि शायद उनकी लाइफ में कोई खास शख्स है। हालांकि मनीषा ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या बोलीं मनीषा
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा, 'किसने कहा मेरे पास कोई नहीं है। हां और ना क्योंकि मैंने इस चीज को समझ लिया कि मैं कौन हूं और मेरी लाइफ क्या है। अगर किसी कम्पैनियन को लाइफ में आना होगा तो मैं कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाली। अगर मेरा कम्पैनियन मेरे साथ चल सकता है तो मैं बहुत खुश होंगी, लेकिन मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगी जो मेरे पास है।'
अच्छी लाइफ जी रही हैं मनीषा
मनीषा ने आगे कहा, 'अगर कोई आना होगा तो आ जाएगा। फिलहाल मैं काफी अच्छी लाइफ जी रही हूं और आशा करती हूं कि आगे भी यही जीने वाली हूं। च्वाइस, फ्रीडम का जो सेंस है उसे मैं ऐसे ही जीना चाहूंगी।'
बता दें कि साल 2010 में मनीषा ने एक नेपाली बिजनेसमैन से शादी की थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायल हुई थीं। उसके बाद मनीषा को कैंसर हो गया था और फिर उनका तलाक भी हो गया।
मनीषा लास्ट संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं और उनके काम को काफी पसंद किया गया था। अभी मनीषा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।