Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManish Malhotra On His Close Bond With Karan Johar Says One Night We Went For Dinner And Our Friendship Start

करण जौहर के साथ क्लोज बॉन्ड पर मनीष मल्होत्रा बोले- एक रात हम डिनर पर गए और...

मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती पर बात की और बताया कि कैसे दोनों के बीच रिश्ता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। इस लिस्ट में मनीष मल्होत्रा और करण जौहर भी शामिल हैं। दोनों के बीच 3 दशक से दोस्ती है। अब मनीष ने करण के साथ अपने क्लोज बॉन्ड के बारे में बात की और बताया कि कैसे दोनों दोस्त बने और फिर कैसे उनकी दोस्ती गहरी हुई। करण की कई फिल्मों में मनीष ने एक्टर्स के आउटफिट्स डिजाइन किए हैं।

कैसे हुई बात शुरू

मनीष ने अब एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, मैं आपको बताता हूं कैसे मैं करण से मिला। श्रीदेवी ने एक दिन मुझे गुमराह के लिए फोन किया जिसे करण के पिता यश जौहर जी प्रोड्यूस कर रहे थे। इसी फिल्म के सेट पर मैं करण से मिला और फिर जब भी मुझे यश जी से बात करनी होती तो करण फोन पिक करते। मैं कहता था कि क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं। एक दिन करण ने मुझे कहा कि आप मुझे कभी हाय नहीं बोलते। इस पर मैंने कहा सॉरी, हाय करण, आप कैसे हो? क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं। तो ऐसे हमारी बातचीत शुरू हुई। फिर मैं सेट पर कई बार करण से मिला।

बॉन्ड कैसे हुआ गहरा

मनीष ने आगे कहा, एक दिन रात फिर हमने डिसाइड किया कि हम डिनर पर जाएंगे। हमने वहां बहुत बात की, बस ऐसे ही हम दोस्त बने। करण को कपड़ों को लेकर काफी इंट्रेस्ट है। वह काफी इंट्रेस्टेड होते हैं मैं क्या कपड़े डिजाइन कर रहा हूं फिल्म में। हम दोनों को फिल्में पसंद हैं। ऐसे ही हम क्लोज आए। इसके बाद फिल्म डुप्लीकेट बनी और मैं जूही चावला के कपड़े डिजाइन कर रहा था। वह भी इसमें काफी इंट्रेस्टेड थे और फिर मुझे बोलना पड़ा कि तुम कपड़ों में इतना दखलअंदाजी क्यों कर रहे हो। तुम सिर्फ प्रोड्यूसर के बेटे हो।

करण के साथ काम करना मुश्किल

मनीष ने यह भी कहा कि करण के साथ भले ही उनकी अच्छी दोस्ती है, लेकिन उनके साथ काम करना काफी मुश्किल है। एक इंसिडेंट के बारे में बताते हुए मनीष ने कहा कि कभी खुशी कभी कम के गाने सूरज हुआ मद्धम के दौरान वह एक लहंगा करण के ऑफिस लेकर गए और उन्होंने कहा कि मुझे पसंद नहीं आया। मैं काफी हर्ट हुआ था। मेरा चेहरा लाल हो गया था। मैं उनके ऑफिस से बाहर आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें