Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMani Ratnam Hints At Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Coming Together For A Film Amid Divorce Rumours

ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म साइन करने जा रहे हैं अभिषेक बच्चन? डायरेक्टर के करीबी ने दी जानकारी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणि रत्नम ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि, अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। वह अभी फिल्म के सब्जेक्ट की तलाक कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन बीते कई महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, अफवाह है कि दोनों का तलाक होने वाला है। ऐसे में उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं। हालांकि, अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। कहा जा रहा है कि दोनों 14 साल बाद साथ में काम करने वाले हैं। इस बात की जानकारी साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गुरू’ के डायरेक्टर मणि रत्नम के करीबी ने दी है।

करीबी सूत्र ने कहा…

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, मणि रत्नम दोनों के साथ फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि मणि रत्नम ‘गुरू (2007)’ और ‘रावण (2010)’ के बाद अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ तीसरी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह इस वक्त फिल्म के लिए एक सब्जेक्ट की तलाश में हैं।

बॉक्स ऑफिस के मामले में कैसी रही ये तिकड़ी?

साल 2007 में रिलीज हुई ‘गुरू’ को 22 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रावण’ ने भारत के बॉक्स ऑफिस से 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

इन फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं ऐश्वर्या-अभिषेक

ऐश्वर्या और अभिषेक अब तक कई सारी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। इनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ न कहो’, ‘उमराव जान’, ‘गुरू’, ‘सरकार राज’, ‘रावण’, ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें