Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMallika Sherawat Says Her Mother Went Into Depression When She Was Born maatam chhaa gaya tha

मल्लिका शेरावत बोलीं- मेरे पैदा होने पर परिवार में मातम छा गया था, मुझे पक्के से पता है…

  • राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में मल्लिका शेरावत का भी रोल है। उन्होंने विकी (राजकुमार राव) की बहन का किरदार निभाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

मल्लिका शेरावत एक बार फिर ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया से बात की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन को याद किया और बताया कि हरियाणा में उनके साथ किस तरह का भेदभाव होता था। उन्होंने कहा, “मुझे किसी का सहारा नहीं मिला। न तो मेरी मां ने मुझे समझा और न मेरे पिता ने मेरा साथ दिया। मेरे परिवार में से किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।”

लड़कियों को बोझ समझते थे मल्लिका के माता-पिता

मल्लिका ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके मां-बाप ने हमेशा उनके और उनके भाई के बीच भेदभाव किया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके मां-बाप ने उन्हें हमेशा ‘बोझ’ समझा है। मल्लिका बोलीं, “तब तो मैं बच्ची थी, मुझे समझ नहीं थी, लेकिन अब चीजें समझ आती हैं। मेरे मां-बाप कहते थे, ‘वो लड़का है उसको विदेश भेजो, उसको पढ़ाओ, उसमें पैसा लगाओ। परिवार की सारी संपत्ति तो लड़के की ही होगी, फिर पोते के पास जाएगी। लड़कियों का क्या है? वे शादी करके इस घर से चली जाएंगी और तब तक हमारे ऊपर बोझ बनकर रहेंगी।’”

‘मेरी मां डिप्रेशन में चली गई होगी’

शेरावत ने आगे बताया कि उनके पैदा होने पर उनके घरवाले निराश हो गए थे। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे सबकुछ दिया…अच्छी शिक्षा दी, लेकिन उन्होंने मुझे ओपन माइंडेड नहीं बनाया। उन्होंने मुझे आजादी नहीं दी। उन्होंने मेरा पालन-पोषण नहीं किया। उन्होंने कभी मुझे समझने की कोशिश तक नहीं की… जब मैं पैदा हुई तो मेरे परिवार में मातम छा गया था। मुझे पक्के से पता है कि मेरी मां डिप्रेशन में चली गई होगी, बेचारी।”

वर्कफ्रंट

शेरावत को आखिरी बार फिल्म ‘आरके/आरके’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने रजत कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं अब वह ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें