Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMalayalam superstar Mohanlal talked about the Akshay Kumar making remakes of his popular films

मोहनलाल बोले, मेरी ज्यादातर फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया गया और अक्षय जी ने ये किया

  • मोहनलाल ने अपनी फिल्म ‘बारोज’ के ट्रेलर लॉन्च पर हिंदी में बन रही उनकी फिल्मों के रीमेक पर खुलकर बात की है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म ‘बारोज’ का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद थे। याद दिला दें, अक्षय की सुपरहिट फिल्में जैसे ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’ आदि मोहनलाल की मलयालम हिट फिल्मों की रीमेक हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च में मोहनलाल ने अक्षय के सामने हिंदी में बन रही उनकी फिल्मों के रीमेक पर बात की।

क्या बोले मोहनलाल?

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल ने कहा, “मेरी ज्यादातर फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया गया और अक्षय जी ने यह किया है। आप अभिनेताओं की तुलना नहीं कर सकते। हम दोनों बहुत अलग हैं। कॉस्टयूम, कैरेक्टर, बॉडी लैंग्वेज…सबकुछ अलग है। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। मैंने ज्यादातर वही फिल्में देखी हैं जो प्रियदर्शन ने बनाई हैं। अक्षय शानदार अभिनेता हैं। वह समय के बहुत पाबंद हैं। उन्हें अपना काम बहुत पसंद है। वह 100% प्रोफेशनल एक्टर हैं। मैं इतना प्रोफेशनल नहीं हूं।”

अक्षय कुमार ने की मोहनलाल की तारीफ

इस पर अक्षय कुमार ने कहा, “आप सबकी तरह मैं भी मोहनलाल सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं। आपकी पहली फिल्म 1980 में आई थी। उस फिल्म में आपने खलनायक का रोल प्ले किया था। मुझे वो फिल्म याद है। और फिर ‘चितरम’, जिसे हमारे दोस्त प्रियदर्शन साहब ने निर्देशित किया था। मैंने ऐसी कई फिल्में सबटाइटल के साथ देखी हैं, भले ही उस भाषा को न जानता हो।”

कब रिलीज होगी मोहनलाल की ‘बारोज’?

मोहनलाल की फिल्म ‘बारोज’ हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें