मलाइका के घर के बाहर मीडिया की हरकत देख वरुण धवन नाराज, लिखा- सोचिए आप क्या कर रहे हैं
- मलाइका के परिवार के चेहरों पर कैमरा और माइक लगाने वाली मीडिया पर वरुण धवन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करके ऐसा न करने की अपील की है।
मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद वरुण धवन मीडिया और पैप्स पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से दुख में डूबे लोगों के मुंह में कैमरा लगाया जा रहा है, वो बेहद असंवेदनशील है। बता दें कि मलाइका के पिता अनिल बुधवार सुबह इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने छठवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मलाइका के घर के बाहर मीडिया और पुलिस की काफी भीड़ है। इस बीच अरोड़ा फैमिली को सांत्वना देने भी लोग पहुंच रहे हैं।
वरुण ने किया ये पोस्ट
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, जो लोग दुख में हैं उनके चेहरे की तरफ कैमरा करना बहुत ही असंवेदनशील है। सोचिए कि आप लोग क्या कर रहे हैं या जब आप ऐसा कर रहे हैं तो किसी पर क्या बीत रही होगी। मैं समझता हूं कि यह काम है पर कभी-कभी दूसरा इंसान इससे असहज हो सकता है। वरुण ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ मानवता हैशटैग दिया है।
देर से पहुंची थीं मलाइका-अमृता
बता दें कि मलाइका के पिता की मौत की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर मीडिया की भीड़ जुटी है। अरबाज वहां सबसे पहले देखे गए। इसके बाद धीरे-धीरे लोग पहुंचने शुरू हुए। दिवंगत अनिल अरोड़ा की बेटी अमृता पहुंचीं तो सारे कैमरे उनकी ओर थे तो उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। इसके बाद मलाइका पहुंचीं तो भी कई लोगों की भीड़ उन तक पहुंचीं। मलाइका के पिता ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज की है और जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।