Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMalaika Arora Father Death Is This Why Salman Khan Does Not Come To Give Condolence To Her

मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं शामिल हुए सलमान खान? क्या ये है वजह

मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है। मलाइका और उनकी मां को मिलने के लिए बीते दिन पूरा खान परिवार घर आया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

मलाइका अरोड़ा के पिता का बुधवार को निधन हो गया। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका के पिता ने आत्महत्या की है। इस मुश्किल समय में मलाइका के करीबी दोस्त उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे। इतना ही नहीं खान परिवार का हर सदस्य उनसे मिलने पहुंचा। अरबाज खान सबसे पहले घर पर पहुंचे थे। इसके बाद उनकी बड़ी बहन, हेलन और सलीम खान भी सोहेल के साथ पहुंचे। बस सलमान खान मौजूद नहीं हो पाए और अब उनके ना आने के पीछे की वजह भी सामने आई है।

क्या है वजह

रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक सलमान फिलहाल फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। रश्मिका ने दरअसल, फूलों की कुछ तस्वीर शेयर की और बताया कि वह सिकंदर के सेट पर हैं। रश्मिका की इस स्टोरी को देखकर यही कयास लगा रहे हैं कि शायद सलमान भी उनके साथ शूट कर रहे होंगे और इसी वजह से वह नहीं आ पाए।

अर्जुन कपूर बने मलाइका का सहारा

बता दें कि बीती शाम अरबाज अपनी पत्नी शूरा के साथ भी पहुंचे थे। खान परिवार का ऐसा सपोर्ट देखकर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अर्जुन कपूर भी ऐसे वक्त पर मलाइका के साथ दिखे। कुछ दिनों पहले दोनों के ब्रेकअप की खबर आई थी, लेकिन ऐसे मुश्किल समय में अर्जुन ने मलाइका का पूरा ध्यान रखा।

पिता के निधन पर मलाइका का पोस्ट

मलाइका ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन पर नोट शेयर किया था, हमें बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है। वह काफी अच्छे थे, एक डिवोटेड नाना, लविंग पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड। हमारा परिवार अभी काफी सदमे में है और हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसे मुश्किल समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें