90 साल पुराने बंगले में शुरू हुआ मलाइका और बेटे अरहान का नया रेस्टारेंट, देखें अंदर की तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा ने नया रेस्टोरेंट खोला है और इसमें उनके पार्टनर हैं अरहान खान। मलाइका ने खुद इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुए काफी समय हो चुका है और दोनों ही अपनी लाइफ में मूव ऑन भी कर चुके हैं। मलाइका अपने बेटे अरहान के काफी करीब हैं और दोनों एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। अब दोनों ने एक नया रेस्टोरेंट शुरू किया है जोकि स्कारलेट हाउस के नाम से जाना जाएगा। यह बांद्रा के पाली विलेज में है।
90 साल पुराने बंगले में बना रेस्टोरेंट
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट (AD) के अनुसार, यह रेस्टोरेंट खास डिजाइन का है जोकि बांद्रा में एक 90 साल पुराने इंडो-पुर्तगाली बंगले के अंदर स्थित है। इसमें पुराने जमाने के आकर्षण और सिंप्लिसिटी का मिक्स्चर है। एडी ने इंस्टाग्राम पर इसकी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें विंटेज इंटीरियर दिखाई दे रहा है।
खूबसूरत इंटीरियर
फोटोज में रेस्टोरेंट के अंदर लकड़ी का बीम, खूबसूरत झूमर, विंटेज डिनवेयर, विंटेज स्टाइल का फर्नीचर आदि भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में रेस्टोरेंट की खूबसूरती देखते ही बनती है। प्रिंसिपल आर्किटेक्ट न्यीशी पारेख ने एडी को बताया, "इस जगह पर बहुत सारी सजावटी लाइट्स पेरिस के वीकेंड मार्केट से खरीदी गई हैं। जब आप कैफे में एंट्री करेंगे तो लकड़ी की अलमारियों पर रखी सिरेमिक क्रॉकरी दिखाई देगी। ये हैंडमेड चीजें दिखाती हैं कि हर पीस काफी यूनिक, ग्रॉर्जियस और विंटेज है।''
इस रेस्टोरेंट के लिए मलाइका का जो विजन भा वो क्वाइट और वॉर्म लग्जरी था। इसके जरिए वहां आए लोगों को ऐसा माहौल देना है, जिसमें कोई एंट्री ले तो घंटों तक रुक सके। हाल ही में मलाइका और अरहान इस रेस्टोरेंट के बाहर क्लिक भी किए गए। दोनों अपने दोस्तों के साथ डिनर एंजॉय करने आए थे। इस दौरान दोनों ने काफी अच्छा आउटफिट भी पहन रखा था। ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर, ब्लैक पैंट्स और व्हाइट शर्ट कैरी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।