Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmalaia arora father death arbaaz khan reaches for last rites with wife shura khan people appreciate upbringing

मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए वाइफ शूरा के साथ पहुंचे अरबाज, लोग बोले- ऐसा पहली बार देखा

  • मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। इस बीच अरबाज खान के साथ उनकी वाइफ शूरा को देख लोग तारीफ कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 12:28 PM
share Share

मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर आई तो सबसे पहले अरबाज खान उनके घर के बाहर दिखे थे। लोगों ने इस बात की तारीफ की थी। अब अरबाज का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग उनके पूरे परिवार की तारीफ कर रहे हैं। मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए गुरुवार सुबह अरबाज अपनी दूसरी वाइफ शूरा को लेकर पहुंचे।

लोग कर रहे तारीफ

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन बुधवार सुबह हुआ था। गुरुवार सुबह से उनके अंतिम दर्शन के लिए मलाइका के कई दोस्त पहुंच चुके हैं। अरबाज खान भी अपनी वाइफ शूरा के साथ पहुंचे। उनका वीडियो सामने आया तो लोग सलीम खान के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मलाइका अरबाज की एक्स वाइफ हैं। शूरा से उन्होंने दूसरी शादी की है।

लोगों बोले- ऐसा कहीं नहीं देखा

फिल्मीज्ञान इंस्टा अकाउंट पर शेयर अरबाज-शूरा के वीडियो पर एक कमेंट है, सैल्यूट अरबाज सज्जन आदमी है। एक और ने लिखा है, इस आदमी को सैल्यूट है। अरबाज खान को अच्छी तरह पता है कि उसकी ड्यूटीज क्या हैं। एक ने लिखा है, खान फैमिली रिस्पेक्ट बटन। एक और ने लिखा है, अरबाज की परवरिश बहुत अच्छी है। एक कमेंट है, ऐसा मैंने कहीं भी पढ़ा या सुना, देखा नहीं कभी। परिवार को बहुत सम्मान रिश्ते टूटने के बाद भी वो वहां गए। अरबाज की वाइफ भी।

ये भी पढ़ें:मलाइका को ढाढ़स बंधाने पहुंची सलमान की फैमिली, पुलिस तलाश रही सुसाइड की वजह

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मलाइका के करीबी

मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए करीना कपूर, सैफ अली खान, सोहेल खान, करिश्मा कपूर सहित उनके कई करीबी पहुंच चुके हैं। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल मेहता ने छठवें फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें