Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMain Atal Hoon OTT Release pankaj tripathi starrer film know when and where to watch

Main Atal Hoon OTT Release: इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी 'मैं अटल हूं', जानें कब और कहां देखें

पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हूं ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 March 2024 09:37 AM
share Share

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को क्रिटिक्स ने सराहा था। अब करीब दो महीने बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। अगर सिनेमाघरों में फिल्म को देखने से चूक गए तो घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर कर तारीख की घोषणा की है।

कब और कहां देखें

'मैं अटल हूं' के डिजिटल राइट्स जी5 के पास हैं। जी5 ने एक पोस्ट कर बताया कि 14 मार्च 2024 को इसे उनके प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी। मैं अटल हूं का प्रीमियर 14 मार्च को केवल जी5 पर।’

फिल्म के बारे में

फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक यात्रा को दिखाती है। वह न केवल एक प्रधानमंत्री के रूप में बल्कि एक कवि और राजनेता के रूप में भी प्रसिद्ध थे। मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, दया शंकर पांडे, राजा सेवक, एकता कौल और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।

रवि जाधव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसे रवि जाधव और ऋषि विरमानी ने मिलकर लिखा है। सिनेमाघरों में फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। अब जल्द ही दरअसल इसे ओटीटी पर देख पाएंगे।

किरदार के बारे में क्या बोले थे पंकज त्रिपाठी

फिल्म में अपने रोल के लिए पंकज त्रिपाठी ने कहा था, 'यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि उनके जैसे राजनेता को स्क्रीन पर निभाने का मौका मिला। वह केवल एक नेता नहीं थे बल्कि उससे ज्यादा कहीं थे। वह एक बेहतरीन लेखकर और जाने-माने कवि थे। उनके किरदार को पर्दे पर मेरे जैसे एक्टर के लिए निभाना एक प्रीविलेज है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें