Maidaan Box Office Day 10: 'मैदान' के आगे 'बड़े मियां छोटे मियां' ने टेके घुटने, दसवें दिन की कमाई कर देगी हैरान
- अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मैदान' को रिलीज हुए आज पूरे 10 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय देवगन की धमाकेदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Maidaan Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ही ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने भी दस्तक दी थी। इसी वजह से दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, शुरुआती दिनों में अक्षय की फिल्म ने बाजी मारी और धमाकेदार कमाई की। वहीं, अजय देवगन की 'मैदान' के कलेक्शन ने सभी को निराश किया। 'मैदान' को क्रिटिक्स और दर्शकों के बेहतरीन रिव्यू मिले थे। वहीं, अब 'मैदान' के शनिवार के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं अजय और अक्षय की फिल्म में किसने किसको पीछे छोड़ा?
शनिवार को आया 'मैदान' की कमाई में जबरदस्त उछाल
अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मैदान' को रिलीज हुए आज पूरे 10 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय देवगन की धमाकेदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। 'मैदान' के ट्रेलर के बाद से ही फैंस में फिल्म देखने के लिए एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था। लेकिन फिल्म ओपनिंग डे से ही बिजनेस के लिए तरस रही थी। 'मैदान' ने डे वन में 2.60 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था। वहीं, वीकेंड में इसकी कमाई में थोड़ा उछाला आया था। वहीं, अब दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 32.15 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। वहीं, 'बड़े मियां छोटे मियां' के 10वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसनेशनिवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
डे वाइज देखें 'मैदान' का कलेक्शन
पहला दिन: 4.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 2 .75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 6.4 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 1.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 1.6 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 2 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 1.25 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 1.45 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 2.35 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 32.15 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।