महिमा चौधरी ने हिना खान को कैंसर के इलाज के लिए नहीं जाने दिया यूएसए, बताया क्यों दी भारत में रहने की सलाह
- हिना खान को जब ब्रेस्ट कैंसर का पता चला तो उन्होंने सबसे पहला कॉल महिमा चौधरी को किया था। महिमा ने बताया कि उन्होंने हिना को कन्विंस किया कि वह यूएसए न जाकर भारत में ही अपना इलाज करवाएं।
हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। बीते दिनों उन्होंने एक पोस्ट किया था कि उनकी पहली कीमोथेरपी के दौरान महिला चौधरी बिना बताए हॉस्पिटल पहुंच गई थीं। अब महिमा चौधरी ने एक मीडिया इवेंट में हिना खान के ट्रीटमेंट पर बात की। महिमा ने बताया कि उन्होंने हिना को कन्विंस किया था कि वह यूएस में नहीं बल्कि भारत में अपना इलाज करवाएं। बता दें कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर को हरा चुकी हैं। अब वह लोगों को इस बीमारी से बचने और लड़ने के लिए जागरूक करती हैं।
हिना ने महिमा को किया था कॉल
महिमा चौधरी इंडिया टुडे कॉनक्लेव में थीं। यहां बोलीं, 'कैंसर का पता चलने के बाद मैं पहली शख्स थी जिसे हिना खान ने कॉल किया था। मुझे अच्छा लगा कि जिंदगी के इस अहम वक्त पर उसने मुझे याद किया। वह इलाज के लिए अमेरिका जा रही थीं लेकिन मैंने उनसे कहा कि भारत में सब कुछ अवेलेबल है जिससे वह अपना इलाज यहां ही करवा सकती हैं।'
इसलिए यूएस जाने से किया मना
महिमा बोलीं, 'मैंने हिना को भारत में इलाज करवाने के लिए कन्विस किया क्योंकि अमेरिका में भी, भारत के ही डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। आखिर में दवाएं वही हैं, वही डॉक्टर हैं, ट्रीटमेंट भी वही है और ये सब अब भारत में अवेलेबल है। तो देश, परिवार दोस्तों का साथ छोड़कर किसी दूसरी जगह क्यों जाना।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।