Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMahesh Bhatt Says How Easily Available Erotic Content On Internet Has Ended Allure Of Sex in Cinema

सेक्स का आकर्षण था अलग, सिनेमा हॉल में जाकर... महेश भट्ट ने जानें ऐसा क्यों कहा

महेश भट्ट उन सेलेब में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। अब महेश ने बताया कि कैसे इंटरनेट की वजह से अब आसानी से सभी को बोल्ड या सेक्शुअल कन्टेंट फोन पर ही मिल जाता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 09:38 PM
share Share

महेश भट्ट ने इंटरनेट पर मौजूद बोल्ड कंटेंट पर बात की है। उनका कहना है कि आज के समय में लोगों को इंटरनेट पर आसानी से बोल्ड कंटेंट खासकर कि सेक्सुअल कन्टेंट मिलता है जो पहले देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल जाते थे। महेश ने यह बात दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी के ट्रेलर लॉन्च पर कहा। दीपक इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं।

बोल्ड कनटेंट के लिए जाते थे सिनेमा

इस दौरान महेश ने कहा कि भारतीय सिनेमा में बोल्ड को लेकर इंतजार होता था वो अब कम हो गया है और वो सब इंटरनेट की वजह से हुआ है। इस दौरान जहां हर सेकेंड आपके फोन में फोटोज आती हैं। पहले इंटरनेट नहीं था तब सेक्स को लेकर जो लोगों का आकर्षण था वो अलग था और लोगो को देखने के लिए सिनेमा घर जाना पड़ता था।

ओटीटी की तारीफ

ओटीटी के कंटेंट को लेकर महेश ने कहा कि यहां लोगों को कई अच्छी च्वाइस मिलती हैं। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, हॉरर, हर जॉनर की फिल्में या सीरीज आपको मिल जाती हैं वो भी अलग-अलग देश की।

वहीं फिल्म टिप्सी को लेकर दीपक की तारीफ करते हुए महेश ने कहा कि ऐसा कंटेंट देखने दर्शकों को थिएटर ही जाना होगा।

महेश की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बतौर डायरेक्टर लास्ट उनकी फिल्म सड़क 2 थी जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। वहीं साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 1920 हॉर्रस ऑफ द हार्ट रिलीज हुई थी जिसे महेश ने लिखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें