Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmahamandaleshwar mamta kulkarni talks about baba ramdev and dhirendra shastri read

जितनी उनकी आयु है उतनी मैंने तपस्या की है…धीरेंद्र शास्त्री पर ममता कुलकर्णी का बयान

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी ने बागेश्वर धाम के बाबा को नैपी धीरेंद्र शास्त्री बताते हुए चुप बैठने की सलाह दी है। एक्ट्रेस ने बाबा रामदेव पर भी टिप्पणी की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
जितनी उनकी आयु है उतनी मैंने तपस्या की है…धीरेंद्र शास्त्री पर ममता कुलकर्णी का बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी हाल में टीवी शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर अपनी तीखी टिप्पणी की। एक्ट्रेस ने कहा रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। आगे एक्ट्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि जितनी उनकी उम्र है, मैंने उतनी तपस्या की है। दरअसल, हाल में ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में शामिल होकर सन्यास धारण किया और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। इस फैसले पर कई धार्मिक नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था, “कोई एक दिन में संतत्व को उपलब्ध नहीं हो सकता। उसके लिए सालों की साधना लगती है। आजकल तो मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होता।” बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हों।”

ममता कुलकर्णी हाल में टीवी शो आपकी अदालत में पहुंची थीं। इस दौरान जब पत्रकार रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री के इन तीखे बयानों पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा “अब मैं क्या कहूं राम देव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।”

ममता कुलकर्णी ने आगे धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देते हुए कहा, “वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री से मैं एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुप-चाप बैठ जाइए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें