Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLuv Sinha Broke Silence On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Why He Not Did Not Attend Party

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल न होने पर भाई लव ने एक हफ्ते बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे खिलाफ झूठे आधार...

  • सोनाक्षी की इस शादी में उनके उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा तो नजर आए थे, लेकिन उनके दोनों भाई लव और कुश कहीं दिखाई नहीं दिए थे। एक हफ्ते बाद लव ने जवाब दिया कि आखिर क्यों वो बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

Luv Sinha On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही शादी की है। दोनों ने 23 जून को पहले रजिस्टर मैरिज की उसके बाद उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। रिसेप्शन में दोनों के परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। सोनाक्षी की इस शादी में उनके उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा तो नजर आए थे, लेकिन उनके दोनों भाई लव और कुश कहीं दिखाई नहीं दिए थे। इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शुरू हो गई थीं कि सोनाक्षी के भाई जहीर संग उनकी शादी से नाराज हैं। अब इन खबरों पर सोनाक्षी के भाई लव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। लव ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक हफ्ते बाद लव ने जवाब दिया कि आखिर क्यों वो बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे।

सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने पर लव ने किया रिएक्ट

सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लव ने शादी में शामिल न होने का सच सबके सामने बताया। लव ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैंने इसमें शामिल न होने का फैसला क्यों किया। मेरे खिलाफ झूठे आधार पर ऑनलाइन अभियान चलाने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा लिए मेरा परिवार पहले आता है।'

 

Luv Sinha On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

लव ने मांगा था सिर्फ दो दिनों का वक्त

सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा से जब बहन की शादी को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था, 'प्लीज मुझे एक या दो दिन का समय दीजिए। अगर मुझे लगा कि मैं आप सभी के सवालों के जवाब दे पाऊंगा तो जरूर दूंगा। पूछने के लिए धन्यवाद।' बता दें कि सोनाक्षी की शादी में भाई की रस्मों को हुमा कुरैशी के भाई साकिब कुरैशी ने निभाई थी। इसी वजह से चर्चाओं का बाजार ज्यादा गर्म हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें