Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLSD 2 teaser release Dibakar Banerjee film about love in the times of the internet

LSD 2 Teaser: इंटरनेट पर प्यार, रियलिटी शो में किसिंग सीन; 'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर रिलीज

दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर आ गया है। फिल्म में मौनी रॉय, तुषार कपूर, अनु मलिक, स्वास्तिका मुखर्जी और उर्फी जावेद हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

Love Sex Aur Dhokha 2 Teaser Release: दिबाकर बनर्जी 2010 में आई अपनी क्राइम थ्रिलर 'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से इसका विषय काफी बोल्ड होने वाला है। बीते दिन दिबाकर बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि फिल्म आस-पास होने वाली घटनाओं को छुएगी। इसका विषय बोल्ड होगा तो परिवार के साथ ना देंगे। अब जब टीजर रिलीज हो गया तो पता चलता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

आज के दौर के प्यार और धोखे की कहानी

1 अप्रैल को 'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर रिलीज किया गया। 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में इंटरनेट के जमाने का प्यार और धोखे को दिखाया गया है। पॉपुलर रियलिटी शो और बोल्ड विषयों को छुआ है। एक लाइव शो में ऑन-स्क्रीन किसिंग और रियलिटी शो में कंटेस्टेंट अपनी मां को थप्पड़ मार देता है। कैटफाइट्स और झगड़े के बीच एक हत्या हो जाती है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में मौनी रॉय, स्वास्तिका मुखर्जी, तुषार कपूर और अनु मलिक नजर आएंगे। उर्फी जावेद ने कैमियो रोल किया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'निगलना आसान है, विरोध करना कठिन... एलएसडी का पहला डोज।' इसे एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दिबाकर की चेतावनी

इससे पहले दिबाकर ने डिस्क्लेमर जारी करते हुए कहा, 'अगर आप एडल्ट नहीं हैं तो टीजर और ट्रेलर मत देखो। यह टीनेजर्स और बच्चों की कहानी है लेकिन उसे टीनेजर्स और बच्चे नहीं देख सकते। एडल्ट से बोलना चाहता हूं कि अगर फैमिली को लेकर आ रहे हो तो पहले थोड़ी बातचीत कर लो। अगर ऐसी फैमिली है जिनसे बातचीत पॉसिबल नही है तो फैमिली को लेकर मत आओ।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें