क्या जाह्नवी कपूर की सक्सेस से खुशी को होती है जलन? एक्ट्रेस ने कहा- बहुत अजीब लगता है जब...
- खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन है। इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में खुशी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में नजर आएंगे। इस वक्त खुशी और जुनैद अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में जब खुशी से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी बहन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की कामियाबी से जलन होती है। इस पर खुशी ने जो कहा उसे सुनकर उनकी बहन खुश होने वाली हैं।
क्या जाह्नवी को खुशी से होगी जलन
हाल ही 'लवयापा' के प्रमोशन के दौरान खुशी कपूर से उनकी बहन जाह्नवी कपूर संग कॉम्पिटिशन और जलन को लेकर सवाल किया गया। इस पर खुशी ने कहा, 'यह विचार हम दोनों के लिए बहुत अजीब है। मुझे लगता है कि यह सोचना भी बहुत अजीब लगता है कि हम किसी भी तरह से कॉम्पिटीशन कर सकते हैं। मेरा मतलब है, मैं निश्चित रूप से सलाह के लिए सबसे ज्यादा उनके (जाह्नवी) और डैड के पास जाती हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी मंजूरी के बिना कोई भी फैसला करूंगी।' खुशी ने जलन की बात को पूरी तरह से गलत बताया।
इस दिन रिलीज होगी 'लवयापा'
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन है। इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'लवयापा' से पहले खुशी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आईं थी। इसी फिल्म से खुशी ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।