Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLove Sex Dhokha 2 Dibakar Banerjee gives shocking disclaimer before teaser release

LSD 2: 'फैमिली के साथ मत देखना', टीजर रिलीज से पहले दिबाकर बनर्जी ने दिया चौंकाने वाला डिस्क्लेमर

लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज होने वाला है। उससे पहले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने एक चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हमारे आस-पास के सच को दिखाएगी।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 31 March 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

'लव सेक्स धोखा' साल 2010 में रिलीज हुई थी और यह बोल्ड फिल्मों में से है। अब इसका सीक्वल आने वाला है। फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है। टीजर रिलीज से पहले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने एक डिस्क्लेमर जारी किया है। आमतौर पर फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स अपनी फिल्मों को देखने की ज्यादा से ज्यादा अपील करते हैं लेकिन दिबाकर ने चेतावनी दी कि अगर वे एडल्ट नहीं हैं तो फिल्म को ना देखें। इसी तरह फैमिली के साथ भी देखने से बचें।

'आस-पास के सच को दिखाने की कोशिश'

दिबाकर बनर्जी ने कहा, 'एलएसडी बनाओ और सच ना दिखाओ तो वो तो पॉसिबल है नहीं, एलएसडी 2 बनाते वक्त भी हमने विश्वसनीय रहने की कोशिश की है। एलएसडी 1 में जो किया था वही एलएसडी 2 में किया, जो सच दिखता है आस-पास वही दिखा रहे हैं लेकिन आजकल जमाना ऐसा हो गया है कि सच को मानने की जगह सच को अनदेखा करने का फैशन थोड़ा बढ़ गया है। अगर आप उस फैशन में हो तो आपको ये डिस्क्लेमर दे सकता हूं कि एलएसडी 2 का टीजर और ट्रेलर मत देखो। उसमें वही दिखा रहे हैं जो हमारे आस-पास है।'

टीनेजर्स पर है फिल्म

दिबाकर आगे कहते हैं, 'दूसरी बात ये है कि अगर आप एडल्ट नहीं हैं तो भी टीजर और ट्रेलर मत देखो क्योंकि ये टीनेजर्स और बच्चों की कहानी है लेकिन उसे टीनेजर्स और बच्चे देख नहीं सकते। जो एडल्ट हैं उनसे मैं ये बोलना चाहता हूं अगर फैमिली को लेकर आ रहे हो फिल्म देखने तो थोड़ी बातचीत कर लेना और अगर ऐसी फैमिली है जिनसे बातचीत पॉसिबल नहीं है तो फैमिली को लेकर मत आओ। अपने आप आ जाओ, दोस्तों के साथ आ जाओ, गर्लफ्रेंड के साथ आ जाओ, ब्वॉयफ्रेंड के साथ आ जाओ। ऑफिस के लोगों के साथ आ जाओ लेकिन फैमिली के लोगों के साथ आने से पहले सोच लेना।' बता दें कि टीजर कल यानी 1 अप्रैल को आएगा और फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कुछ शॉट्स चौंकाने वाले

फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही है। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह एलएसडी 2 के लिए हमारे अगले वीडियो के कंटेट के लिए एक चेतावनी है। हालांकि यह आज के जनरेशन पर नजर डालेगा। दुर्भाग्य से फिल्म की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए कुछ शॉट्स दर्शकों को चौंका सकते हैं। एलएसडी 2 डार्क होगा। हर अन्कम्फर्टेबल सच की तरह, यह एक कड़वी गोली की तरह है। एलएसडी 2 का पहला डोज आ रहा है 1 अप्रैल को, और यह कोई मजाक नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें