Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLaapataa Ladies team cried during screening aamir khan production house shared old video after Oscars selection

लापता लेडीज की ऑस्कर्स एंट्री के बाद सामने आया अंदर का वीडियो, जब स्क्रीनिंग में रोई थी टीम

  • लापता लेडीज की ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के बाद आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि फिल्म की कास्ट इसे लेकर कितनी इमोशनल है। स्क्रीनिंग में सब रोते दिख रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

लापता लेडीज की ऑस्कर्स 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री हो चकी है। इस बीच आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट रोती दिख रही है। फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिल चुकी है। मूवी ने कमाई भी काफी अच्छी की। अब वीडियो में आमिर खान किरण राव की तारीफ करते दिख रहे हैं।

रो पड़े रवि किशन

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्क्रीन पर आमिर खान और किरण राव का नाम आता है। इसके बाद स्क्रीनिंग देख रहे लोग दिखाए जाते हैं। फिल्म की कास्ट की आंखों में आंसू दिख रहे हैं। रवि किशन भी रोए और माइक पर बोले, मैंने साढ़े सात सौ फिल्में हर भाषा में कर लीं लेकिन मैं कभी रोया नहीं हूं। आज मेरी आंख से आंसू आए। बस मैं इतना ही कहूंगा।

आमिर ने किरण को कहा धन्यवाद

इसके बाद आमिर खान बोलते हैं, 'कहानी मैंने चुनी। मुझे कहानी पसंद आई तो मैंने किरणजी को सुनाई और उनको बहुत पसंद आई। इसके बाद किरण राव कास्ट का परिचय करवाती हैं। जो भरोसा मैंने किया उन पर बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्होंने बखूबी निभाया है। यह हमारे प्रोडक्शन की बेस्ट फिल्मों में से एक है। थैंक यू किरणजी।

किरण ने दिया टीम को धन्यवाद

मूवी की ऑस्कर्स में एंट्री के बाद टीम काफी खुश है। किरण राव फिल्म की कास्ट को थैंक यू बोलने के लिए बड़ा सा पोस्ट लिख चुकी हैं। उन्होंने इस पोस्ट में टीम के डेडेक्शन और पैशन की ताीफ है। किरण ने सिलेक्शन कमेटी को भी धन्यवाद दिया है कि उनकी फिल्म चुनी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें