Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLaapataa Ladies Nitanshi Goel Phool reveals was abused by TV show director actress gaali galauch on set

जब 'Laapataa Ladies' की 'फूल' के साथ डायरेक्टर ने की थी गाली-गलौज, रोने लगीं थीं मां, एक्ट्रेस ने सनाया किस्सा

'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल को फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए बेहद प्यार मिल रहा है। अब एक इंटरव्यू में नितांशी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

'लापता लेडीज' बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में एक मानी जा रही है। इस साल मार्च में रिलीज हुई किरन राव की फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। वहीं, फिल्म के रिलीज होने के साथ ही फिल्म में 'फूल' का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल की भी हर तरफ चर्चा होने लगी है। नितांशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआत के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कैसे उनकी मां उनके हर फैसले में साथ खड़ी रहती हैं।

जब सेट पर हुई गाली-गलौज

जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान नितांशी ने एक किस्सा सुनाया जहां एक टीवी सीरियल के सेट पर उनके साथ डायरेक्टर ने गलत बात की थी और उन्हें गाली-गलौज का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उनकी मां भी सेट पर थीं और वो सेट पर ऐसा बरताव देखकर रोने लगीं थीं।

नितांशी ने किया करियर की शुरुआत के दिनों को याद

नितांशी ने अपने करियर के शुरुआत के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो कुल नौ टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हर शो के डायरेक्टर का स्टाइल अलग था। इसके बाद, उन्होंने एक टीवी शो के सेट का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि वो एक किसी टीवी शो में काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस टीवी सीरियल पर किसी एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था। ऐसे में जब वो सीरीयल के सेट पर पहुंचीं तो लोग बहुत ज्यादा वेलकमिंग नहीं थे।

जब डायरेक्टर ने नितांशी के लिए किया गलत शब्द का इस्तेमाल

नितांशी ने आगे कहा कि उन्हें उस एक्ट्रेस के बारे में कुछ भी नहीं पता था जिन्हें उन्होंने रिप्लेस किया था। उन्होंने कहा, "मुझे याद है एक टीवी शो के डायरेक्टर को मैं पसंद नहीं थी और ये मेरी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था।" उन्होंने बताया कि वो एक दिन शूट कर रही थीं। उन्होंने अपना सीन अच्छे से किया लेकिन वो डायरेक्टर मॉनिटर पर बैठे-बैठे उनपर चल्लाने लगींं थीं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उनके लिए गलत शब्द इस्तेमाल किए। नितांशी ने आगे बताया कि उनकी मां मॉनिटर के पास ही बैठी थीं। मेरी मां को वो सुनकर अच्छा नहीं लगा। नितांशी ने कहा कि मेरी मां हर रोज उस सेट पर रोती थीं। उन्होंने बचपन में ही गाली-गलौज वाला सेट देख लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें