थाली में लड्डू सजकर आएंगे तो आप..., उदित नारायण के किस विवाद पर ये क्या बोल गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस
- उदित का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो इवेंट के दौरान अपनी फीमेल फैन को अचानक ही होठों पर किस करते नजर आए थे। इस वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और जमकर खरी खोटी सुनाई।

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण बीते दिनों अपने किसिंग विडियो को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। उदित का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो इवेंट के दौरान अपनी फीमेल फैन को अचानक ही होठों पर किस करते नजर आए थे। इस वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और जमकर खरी खोटी सुनाई। कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस पर रिएक्ट किया। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने भी उनके 'किस' को लेकर हुए विवाद पर रिएक्ट किया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक्ट्रेस ने सिंगर को नहीं, बल्कि उन महिला को ही दोषी ठहराया है।
उदित जी ने किस किया वो तो ठीक किया
कुनिका सदानंद ने हाल ही में हिंदी रश को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में कुनिका ने उदित नारायण के लिप किस विवाद पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। कुनिका ने कहा, 'उदित नारायण जी ने किस किया वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर कर देता लेकिन अब...।' कुनिका ने आगे उदित का बचाव करते हुए कहा, 'मैं किसी को दोष नहीं देती। अब लड़की भी तो आगे आई थी। अब हर कोई आदमी पर ही दोष क्यों डाल रहा है। क्या तुमने किस किया? अब आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको? यह सही नहीं है। सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण है, आप कह रहे हैं कि आपने उसे क्यों चूमा?'
अब औरतें मेर कचरा करेंगी
कुनिका ने आगे कहा,'अरे भाई, पहली बात तो स्टेज शो करते वक्त कलाकार एक अलग ही मूड में होता है। यह पूरी तरह से एक अलग भावना है। आप बहुत उत्साहित हैं, लोग आपकी तारीफ कर रहे होते हैं। वे अक्सर कुछ कदम उठा लेते हैं। कभी-कभी आप ऐसे डांस का स्टेप कर देते हैं कि आपको पता नहीं था कि आप ऐसा डांस भी कर पाते हैं। आप बहुत कुछ करते हैं!' वहीं, कुनिका आगे खुद के ट्रोल होने को लेकर कहती हैं, ‘अब बहुत सारी औरतें मेरा कचरा करेंगी या ट्रोल करेंगी, वह क्या सोचती है, लेकिन आप खुद को भी तो देखो, आप सिर्फ आदमी को दोष क्यों दोगे?’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।