Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkunal khemu talks about his first reaction about saif ali khan attack news read

सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर ऐसा था जीजा कुनाल खेमू का रिएक्शन, मुश्किल था सोहा को बताना

  • सैफ अली खान के जीजा एक्टर कुनाल खेमू ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर पर हुए हमले के बारे में बात की। सुबह मिली थी घटना की जानकारी। एक्टर ने बताया कि उनके लिए सोहा अली खान को उनके भाई पर हुए हमले के बारे में बताना मुश्किल था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर ऐसा था जीजा कुनाल खेमू का रिएक्शन, मुश्किल था सोहा को बताना

सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हुए हमले की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और एक्टर के फैंस को सकते में डाल दिया था। इस हमले के बारे में जानकर सोहा अली खान के पति, एक्टर कुणाल खेमू भी हैरान रह गए। हाल ही में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह मिली थी, जब वह अपनी बेटी इनाया को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे। एक्टर ने कहा कि उनका पहला सवाल बस यही था कि सैफ अली खान ठीक हैं या नहीं।

ANI से बात करते हुए कुणाल खेमू ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो सबसे पहले मैंने यही सोचा कि क्या सैफ ठीक हैं? जब हमें यह कन्फर्म हो गया कि वह खतरे से बाहर हैं, तब बाकी की बातें कोई मायने नहीं रखती थीं।" कुणाल ने आगे बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह 6 बजे एक कॉल से मिली थी। उन्होंने कहा, "मैं अचानक इस कॉल से उठा, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं थी। डर किस तरह से काम करता है, यह बहुत अजीब होता है। मुझे यह बात अपनी पत्नी सोहा को बतानी थी, जो खुद सैफ की बहन हैं। उस वक्त हम अपनी बेटी इनाया को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह खबर उसे कैसे दूं? क्या हमें अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? ये सब सवाल मेरे दिमाग में चल रहे थे।" कुणाल ने आगे बताया कि उन्होंने इनाया को स्कूल भेजने का फैसला किया और फिर सोहा को लेकर सैफ अली खान के घर पहुंचे। वहां जाकर ही उन्हें पूरी घटना के बारे में सही जानकारी मिली कि आखिर क्या हुआ था।

पिछले महीने सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था। इस वाघटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी। आरोपी चोरी की नीयत से सैफ अली खान के घर में घुसा था, लेकिन जब सैफ ने उसका सामना किया, तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और अपनी फिल्मों की शूटिंग पर भी लौट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें