Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKunal Kemmu talks about splitting the bill while traveling with shahid kapoor and Ishaan Khatter

कुनाल खेमू दोस्त शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के साथ ट्रिप पर खर्च हुए पैसों का रखते हैं हिसाब, बिल करते हैं स्प्लिट

  • आम लोगों की तरह आपस में ट्रिप का खर्चा आपस में बांटते हैं कुनाल खेमू, शाहिद और ईशान से भी भरवाते हैं बिल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 April 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कुनाल खेमू फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ अपनी घूमना-फिरना भी पसंद करते हैं। अक्सर एक्टर अपने परिवार या बॉयज गैंग शाहिद कपूर, ईशान खट्टार के साथ छुट्टियां मनाने देखे जाते हैं। कुनाल को बाइक राइड भी पसंद है। ऐसे में अपने बॉयज गैंग के साथ जब भी वो इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते हैं तो बाइक राइड पर जाना नहीं भूलते। खास बात ये है कि एक्टर हमेशा अपने दोस्तों के साथ खर्चे का बिल बांटते हैं। हाल में कुनाल में दिए इंटरव्यू में किया खुलासा।

आपस में बिल बांटते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर अक्सर अपनी इंटरनेशनल ट्रिप पर बाइक राइड करना पसंद करते हैं। लेकिन इन सबके बीच पैसों को लेकर कोई बात न हो तो हर ट्रिप पर खर्च हुए पैसों को आपस में बांटा जाता है। इस बारे में कुनाल ने MenXP को दिए इंटरव्यू में बताया कहा कि हां हम बिल अपस्म में बांट लेते हैं क्योंकि अपनी टूर बहुत दिनों का होता है। कोई बोले या न बोले लेकिन अंदर चलता रहता है। मुझे लगता है दिमाग अपने आप हिसाब लगाने लगता है। कुनाल की इन बातों से आम लोग भी अपने आप को बिल स्प्लिट करने वाले नियम से खुद को जोड़ पा रहे हैं।

 

डायरेक्टोरियल डेब्यू से मिल रही है तारीफ
बता दें, कुनाल खेमू इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। एक्टर से डायरेक्टर बने कुनाल ने तीन दोस्तों की एक अनोखी कहानी को स्क्रीन पर दिखाया है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म में अविनाश तिवारी, दिव्येंदु और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। नोरा फतेही और रेमो डिसूजा का कैमियो शानदार है। फिल्म रिलीज़ के इतने हफ़्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें