Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKrushna Abhishek Meet Mama Govinda After 7 years says dar tha ki mami dantengi emotional family get together

7 साल बाद गोविंदा से मिलने उनके घर पहुंचे कृष्णा अभिषेक, बोले- डर था कि मामी...

  • कृष्णा अभिषेक सात साल बाद अपने मामा गोविंदा के यहां पहुंचे। इस मुलाकात के बाद, कृष्णा ने बताया कि अब गिले शिकवे दूर हो गए हैं। सभी मसले सुलझ गए हैं। आइए जानते हैं कृष्णा ने इस मुलाकात के बारे में और क्या कहा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे हैं। हालांकि, पिछले कई सालों से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थीं। अब हाल ही में कृष्णा अभिषेक सात साल बाद अपने मामा के घर पहुंचे। कुछ दिनों पहले गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी। अपने मामा का हालचाल लेने ही कृष्णा अभिषेक अपने मामा के घर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मामी यानी गोविंदा की पत्नी से मिलने में डर लग रहा था।

अस्पताल क्यों नहीं पहुंच पाए थे कृष्णा?

गोविंद जब गोली लगने की वजह से अस्पताल में थे तब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा उनसे अस्पताल में मिलने पहुंची थीं। उस वक्त कृष्णा नजर नहीं आए थे क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया में थे। टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कृष्णा ने उस बारे में बात करते हुए कहा, "मैनें जब चीची मामा के एक्सिडेंट के बारे में सुना, उस वक्त मैं ऑस्ट्रेलिया में था। मैनें लगभग अपना टूर कैंसिल कर दिया था, लेकिन अस्पताल के स्टाफ और कश्मीरा से बात करने के बाद मुझे पता चला कि वो ठीक हैं। जैसे ही मैं भारत आया, मैं मामा से मिलने उनके घर पहुंचा-सात साल में पहली बार। ऐसा महसूस हुआ कि मैं आधा वनवास काट कर आया हूं। वो ठीक हो रहे हैं। मैं उनके साथ एक घंटे तक रहा। सात साल बाद नम्मू (गोविंदा की बेटी टीना) से मुलाकात हुई। वो बहुत ही भावुक पल था, मैनें बस उसे गले लगा लिया।"

गोविंदा से मुलाकात पर क्या बोले?

गोविंदा से मुलाकात के बारे में आगे कृष्णा ने बताया," हमने हंसी-मजाक किया, पुराने वक्त को याद किया। सबकुछ पहले जैसा महसूस हो रहा था। मेरी आंखों के सामने वो सारे पल आ गए जब मैं मामा और मामी के साथ रहा करता था। मैनें मामा को बोला कि हॉल तो पूरा बदल गया है। अब सभी मसले हल हो गए हैं, सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं।मुझे खुशी हुई कि पहले की कोई बात नहीं हुई, परिवार ऐसे ही होते हैं। हमारे बीच गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी चीज हमें बहुत वक्त तक दूर नहीं रख सकती है।"

बताया किस चीज का था डर

मामी से मुालाकात पर कृष्णा ने बताया कि उनसे मुलाकात नहीं हुई क्योंकि वो व्यस्त थीं। सच बताऊं तो मुझे मामी से मिलने से डर लग रहा था। हंसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता था वो मुझे डांटेंगी। कृष्णा ने आगे कहा, "पर आपसे नासमझी में कुछ गलती हो जाए तो बड़ों की डांट सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।"

कृष्णा से जब पूछा गया कि परिवार के बीच गलतफहमियां खत्म होने में इतना वक्त क्यों लगा? कृष्णा ने जवाब में कहा, "बस पता नहीं क्यों इतना टाइम लगा। काफी चीजें हो रही थीं जिस वजह से मिलना नहीं हो पा रहा था।" उन्होंने आगे कहा कि अब तो मामा-मामी से मिलने जाता रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें