Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKrushna Abhishek Kashmera Shah Reacts To Divorce Rumours About Mama Govinda And Sunita Ahuja

गोविंदा के तलाक की खबरों पर कृष्णा और कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे उनकी लाइफ के...

गोविंदा और कश्मीरा के तलाक की खबरों से जहां फैंस परेशान हैं। वहीं अब परिवार वालों के भी इस पर रिएक्शन आ गए हैं। कृष्णा, कश्मीरा और आरती ने जानें क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा के तलाक की खबरों पर कृष्णा और कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे उनकी लाइफ के...

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में है। खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता का 37 साल का रिश्ता टूटने वाला है। वैसे तो गोविंदा ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है, लेकिन इसमें कोई क्लिएरिटी नहीं है। वहीं अब गोविंदा के परिवार वालों के इन खबरों पर रिएक्शन आया है जिसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और आरती सिंह शामिल हैं।

क्या बोले कृष्णा और कश्मीरा

एचटी सिटी ने जब गोविंदा के भांजे कृष्णा से पूछा तो उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता। उनका तलाक नहीं होने वाला।' वहीं कश्मीरा शाह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन पर्सनली मुझे पता है यह काफी बकवास अफवाह है।'

आरती ने कहा सब बकवास

आरती सिंह ने कहा, 'मैं सच बताऊं तो मुंबई में नहीं हूं इसलिए मेरा किसी के साथ कोई टच नहीं है। लेकिन आपको मैं बताऊं ये फेक न्यूज है। यह सब सिर्फ अवाह हैं क्योंकि उनका बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है। उनके बीच स्ट्रॉन्ग और लविंग रिलेशनशिप है तो उनका तलाक कैसे हो सकता है? मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से आईं। लोगों को ऐसी गलत अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। यहां तक की मेरे तलाक की खबरें भी आईं। इन झूठी अफवाहों से फालतू का स्ट्रेस आता है।'

गोविंदा क्या बोले

जब गोविंदा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल सिर्फ बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्मों को शुरू करने के प्रोसेस में हूं।'

ये भी पढ़ें:गोविंदा ने सुनीता संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तो फिलहाल...

वैसे सुनीता ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह और गोविंदा अलग रह रहे हैं। उन्होंने का था, गोविंदा 10 लोगों को साथ लेकर बैठ जाते हैं और हम इतना बात करके एनर्जी वेस्ट नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें